Advertisement

मनोरंजन

टीवी सिलेब्स ने देखी पद्मावत, कहा- सबको ये फिल्म देखनी चाहिए

हंसा कोरंगा
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • 1/7

करणी सेना के बदस्तूर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच फिल्म पद्मावत को रिलीज किया गया है और फिल्म अपार सफलता की ओर बढ़ती नजर आ रही है. फिल्म ने अपनी रिलीज के दो दिनों के भीतर ही 50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

  • 2/7

विरोध के चलते कई जगह फिल्म को प्रदर्शित ना किए जाने को लेकर जहां लोगों के बीच निराशा है, वहीं दूसरी तरफ जिन लोगों को फिल्म देखने का सौभाग्य मिला है, वो फिल्म की तारीफ किये बिना नहीं रह पा रहे हैं.

  • 3/7

ये आंकड़ा तब है जब फिल्म को हंगामे के डर से देश के कई बड़े राज्यों में प्रदर्शित ही नहीं किया है. हर जगह फिल्म की तारीफ की जा रही है और इससे टीवी इंडस्ट्री भी अछूती नहीं है. नकुल मेहता, संजिदा शेख और हेली शाह ने फिल्म के बारे में अपने अनुभव बयां किए हैं.

Advertisement
  • 4/7

नकुल मेहता ने कहा कि भले की ये संजय लीला भंसाली की सबसे बेहतरीन फिल्म ना हो पर उनकी क्रियेटिविटी हमेशा की तरह शानदार है. उन्होंने इसी के साथ रणवीर सिंह की भी तारीफ की. कहा कि वो अपनी पूरी ऊर्जा और कौशल का इस्तेमाल करते हैं और किरदार में जान डाल देते हैं.

  • 5/7

संजीदा शेख ने भी रणवीर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अलाउद्दीन खिलजी के किरदार से वो भयभीत हो गई थीं. अपनी असाधारण परफार्मेंस से उन्होंने एक बार फिर सभी का ध्यान आकर्षित किया है. संजीदा ने सभी किरदार के लिए अलग से ट्वीट किए. उन्होंने शाहिद के बारे में कहा कि वो उनके रोल से इश्क कर बैठीं. उनका किरदार पावरफुल था. इसके अलावा दीपिका के बारे में कहा कि कल रात को उन्होंने रानी पद्मावती का बेहद खूबसूरत रूप देखा. दीपिका को टैग कर के उन्होंने कहा कि वो फिल्म की जान हैं.

  • 6/7

पूजा गौर ने फिल्म के बारे में लिखा कि ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए. उन्होंने फिल्म देखी और राजपूत ना होने के बावजूद भी उन्हें देश के राजपूतों और उनकी वीरता पर गर्व महसूस हुआ.

Advertisement
  • 7/7

हेली ने भी फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया और लोगों से फिल्म देखने की गुजारिश की. उन्होंने कहा कि किसी को भी फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए. उन्होंने फिल्म के एक्टर्स की तारीफ की. दीपिका को फ्लॉलेस, रणवीर को स्टनिंग कहा. साथ ही फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली की भी सराहना की.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement