Advertisement

मनोरंजन

ऐसा दिखता है ऋतिक रोशन का घर, देखें Inside PHOTOS

पूजा बजाज
  • 20 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • 1/11

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का मुंबई स्थि‍त घर किसी ड्रीम हाउस से कम नहीं है. एक्टर का ये लग्जरी हाउस सी-फेसिंग है और अंदर से बेहद खूबसूरत है. आइए तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं आपको  ऋतिक रोशन का घर...

  • 2/11

ऋतिक के घर का लि‍विंग रूम काफी किड फ्रेंडली है. अपने बेटों के बेहद करीब ऋतिक रोशन ने इस एरिया में बच्चों के लिए वेंडिंग मशीन भी लगा रखी है.

  • 3/11

ऋतिक रोशन का घर करीब 3000sq.ft. में फैला हुआ है. ये एरिया लिविंग रूम और दो बेडरूम में बंटा हुआ है. ये एक 4bhk  अपार्टमेंट है.

Advertisement
  • 4/11

ऋतिक रोशन के घर की इंटीरियर डिजाइनि‍ंग अवॉर्ड विनिंग आर्क‍िटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर आशि‍ष शाह ने की है.

  • 5/11

बॉलीवुड  में हिट कृष सीरीज के स्टार ऋतिक के घर आपने उनका ये कृष लुक वाला स्टैच्यू नॉटिस किया.

  • 6/11

ऋतिक रोशन का ऑफिस Motivational कोट्स से सजा हुआ है.

Advertisement
  • 7/11

ऋतिक रोशन ने एक दफा इंटरव्यू में जिक्र किया था- 'अगर कोई भी quotes  या विचार मुझे मेरी जिंदगी में सही दिशा देने में सहायता करते हैं तो मैं इन्हें अपने आस-पास या घर में सजा लेता हूं.'

  • 8/11

ऋतिक अपने घर में वही चीजें देखना पसंद करते हैं जो आंखों को भाए. ऋतिक ने कहा कि उन्हें बहुत  सारी भरी-भरी चीजों से सजा घर अच्छा नहीं लगता.

  • 9/11

ऋतिक के घर की सी- फेसिंग बालकनी में टेलीस्कोप भी रखा गया है.

Advertisement
  • 10/11

फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना ऋतिक रोशन को बेहद पसंद है. उनके घर में एक बड़ा पियानो है जिस पर ये तीन मास्क सजे हैं. ये मास्क ऋतिक और उनके दोनों बेटों द्वारा पेंट किए गए हैं.

  • 11/11

इस कंफर्टेबल कुर्सी पर ऋतिक बुक रीडिंग करते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement