ऋतिक रोशन एक एक्टर होने से पहले एक फैमिली मैन भी हैं. वे अपने परिवार के हर सदस्य के बेहद करीब है. ऋतिक के उनके
परिवार के साथ मधुर रिश्तों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में साफ़ देख सकते हैं. ऋतिक की बहन सुनैना
अक्सर अपने भाई की तारीफ करती नहीं थकती. क्योंकि वो ऋतिक ही थे जिन्होंने सुनैना को मौत के मुंह में जाने
से बचा लिया था. रक्षा बंधन से पहले भाई-बहन की ये कहानी, बॉलीवुड में किसी मिसाल से कम नहीं है.
सुनैना ने इंटरव्यू में खुद इस बारे में बताया था कि जब वह कई तरह की जानलेवा बीमारियों से जूझ रही थीं तब ऋतिक ने ही उन्हें सही रास्ता दिखाया था.
सुनैना ने बताया था कि जब उनका वजन140 किलो. हो गया था जब वह डिप्रेशन में चली गईं थीं. उन्होंने परेशानी में और ज्यादा खाना शुरू कर दिया था और वह घरवालों से अलग रहने लग गई थीं. इसके बाद उन्हें डायबिटीज, फैटी लीवर, हाइपरटेंशन, स्लीप एपनोइया, कार्डियक संबंधित और कई समस्याएं शुरू हो गईं. यहां तक कि सुनैना दो कदम चलती थीं तो उन्हें सांस संबंधित दिक्कत शुरू हो जाती थी.
इन सब से परेशान सुनैना ने जीने की इच्छा ही छोड़ दी थी. ऐसे में ऋतिक ने सुनैना को बैरिएट्रिक सर्जरी के लिए मनाया. उन्होंने बताया कि परिवार में सभी इस सर्जरी को लेकर डरे थे, लेकिन ऋतिक ने सुनैना को आश्वस्त किया और इसके लिए तैयार किया.
सर्जरी के बाद सुनैना का 140 किलो वजन अब 70 किलो हो गया और उन्हें एक तरह से नई जिंदगी मिली.
सुनैना ने कहा कि वह अभी अपना वजन और कम करने में जुटी हैं. सुनैना जिम के अलावा जुम्बा करती हैं और हर दिन एक घंटा टहलती हैं.