सोशल मीडिया पर ट्रोल होना इन दिनों सेलेब्स के लिए आम बात हो चुकी है. ताजा मामला बॉलीवुड एक्ट्रेस तनीशा मुखर्जी से जुड़ा हुआ है. उन्होंने एक फोटोशूट कराया है, जिसमें वे काफी स्लिम लग रही हैं. तस्वीरों में वे ग्लैमरस और फिट नजर आ रही हैं. लेकिन ट्रोलर्स को उनका ये अंदाज बिल्कुल पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को उनके स्लिम लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है.
लोगों ने उन्हें बहुत ज्यादा स्किनी बताया.एक यूजर ने लिखा- बहुत ज्यादा स्किनी लग रही हैं मानो कोई टीबी का मरीज हो. वहीं एक ने लिखा- प्लीज इतना स्लिम मत होइए..फिट रहें लेकिन इतना स्लिम ना हों.
कुछ यूजर ने तनीशा के फोटोशूट को कंकाल लुक बताया है. एक ने लिखा- आपकी शक्ल को रिपेयर करने की जरूरत है. वहीं दूसरे ने लिखा- एक और कंकाल बनकर तैयार हो रही है. हड्डियां दिख रही हैं.
जिस लुक का सोशल मीडिया पर इतना मजाक बन रहा है, उसे पाने के लिए एक्ट्रेस ने घंटों जिम में पसीना बहाया है. जिसके कुछ वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किए हैं.
तनीशा मुखर्जी इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं. इस बात का सबूत उनके न्यू फोटोशूट से मिलता है.
तनीशा मुखर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे पिछली बार कलर्स के शो एंटरटेनमेंट की रात में गेस्ट बनकर आई थीं.