सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान का स्टारडम छाया हुआ है. उनको अपने पैरेंट के बराबर अटेंशन मिलती हैं. पैपराजी स्टार किड की कोई फोटो क्लिक करने का मौका नहीं छोड़ते हैं. लगभग हर दिन तैमूर के फोटो और वीडियो वायरल होते हैं.
गुरुवार को तैमूर को पापा सैफ के साथ प्ले टाइम एन्जॉय करते हुए स्पॉट किया गया. फोटोज में तैमूर काफी चीयरफुल दिख रहे हैं.
ब्लू कलर की टी-शर्ट और ऑरेंज शॉर्ट्स में तैमूर हमेशा की तरह क्यूट लग रहे हैं. वो पापा संग मस्ती करते हुए दिखे. सैफ ने उन्हें गोदी में लिया हुआ है.
बता दें कि करीना कपूर ने इश्क 104.8 FM के एक शो में बताया कि तैमूर सैफ से बहुत प्यार करते हैं. वो तैमूर के लिए बहुत पागल हैं. उन्हें अकेला नहीं छोड़ते हैं. एक बार वो शूटिंग के लिए आउट स्टेशन जा रहे थे लेकिन उन्होंने लगभग शूट कैंसल कर दिया था. वो तैमूर को अकेला छोड़कर नहीं जाना चाहते थे. मैंने उन्हें काम पर जाने के लिए पुश किया.