एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की शादी की रस्में जोरों पर चल रही हैं. राजीव सेन और चारू असोपा 16 जून 2019 को गोवा में पूरे रीति रिवाजों के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं.
शादी से पहले राजीव और चारू परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी की रस्मों को एंजॉय कर रहे हैं. चारू और राजीव लगातार अपनी शादी की हर छोटी बड़ी रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
हाल ही में राजीव और चारू ने हल्दी और संगीत के फंक्शन की कुछ तस्वीरें
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. फोटो में कपल की बॉन्डिंग और
केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
फोटो में चारू गोल्डन लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं. चारू दुल्हन
की तरह सजी हुई दिख रही हैं. चारू ने माथे पर मांग पट्टी लगाई हुई है.
राजीव और चारू दोनों ही फोटो में काफी स्टनिंग लग रहे हैं.
वहीं, चारू ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इसमें चारू डांस करती नजर आ रही हैं. तस्वीर देखकर यह साफ है कि फोटो संगीत के फंक्शन के दौरान क्लिक की गई है.
राजीव सेन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके हल्दी फंक्शन के बारे में जानकारी दी गई है.
बता दें कि राजीव सेन और चारू असोपा की शादी की रस्में गोवा में 14 जून से ही चल रही हैं. 15 जून को चारू और राजीव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सगाई और मेहंदी की तस्वीरें शेयर की थीं.
सगाई में चारू व्हाइट गाउन में दिखाई दीं, जबकि राजीव ब्लैक एंड व्हाइट सूट में स्टनिंग लुक में दिखाई दिए.
वहीं मेहंदी सेरेमनी में चारू पिंक फ्लोरल लहंगे में नजर आईं. चारू ने पिंक लहंगे के साथ गोल्डन ब्लाउज पहना हुआ है. खास बात यह है कि चारू ने लहंगे के साथ कृपाण भी कैरी किया था.
बीते दिनों चारू ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके फेरे राजस्थानी और बंगाली रिवाज से होंगे. बता दें कि चारू राजस्थानी हैं और राजीव बंगाली. इसलिए शादी की थीम रॉयल राजस्थानी होगी. शादी के बाद मुंबई में रिसेप्शन होगा.
कुछ दिन पहले राजीव सेन ने चारू असोपा के साथ कोर्ट मैरिज की थी. अब दोनों 16 जून को गोवा में पूरे रीति रीवाजों के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं. वेडिंग डेट से पहले कोर्ट मैरिज कर चारू-राजीव ने फैंस को सरप्राइज कर दिया था.