Advertisement

मनोरंजन

शादी से पहले सोफी टर्नर ने होस्ट की पूल पार्टी, प्रियंका-निक भी हुए शामिल

aajtak.in
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • 1/9

गेम ऑफ थ्रोन्स फेम सोफी टर्नर और सिंगर जो जोनस ने प्री-वेडिंग बैश की जोरदार तैयारियां की है. यह जोड़ी इन दिनों फ्रांस में अपनी शादी की पार्टी होस्ट करने में बिजी है. शादी से पहले उन्होंने Chateau de Tourreau में अपनी प्री-वेडिंग पूल पार्टी होस्ट की. इस पूल पार्टी में सोफी और जो कैजुअल लुक में नजर आए.


  • 2/9

यह तस्वीर फ्रांस के होटल की है जहां सोफी और जो के सारे मेहमान ठहरे हैं. सोफी का यह ऑफ-व्हॉइट गेटअप और जो का ब्लैक गेटअप एक दूसरे को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है.

  • 3/9

पूल पार्टी के दौरान जो ब्लैंक एंड ग्रे शर्ट में नजर आए. जबकि सोफी टर्नर व्हॉइट कैजुअल लुक में नजर आईं.


Advertisement
  • 4/9

बता दें कि सोफी टर्नर और जो जोनस की एक दूसरे से यह दूसरी शादी है. इससे पहले लॉस वेगास में दोनों ने सीक्रेटली शादी की थी.

  • 5/9

हालांकि वेडिंग गेस्ट में से किसी एक ने दोनों की शादी को लाइव कर दिया था. इस बारे में सोफी और जो को कोई जानकारी नहीं थी.

  • 6/9

पूल पार्टी में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस भी शामिल हैं. पार्टी में प्रियंका को ब्लैक ड्रेस में स्पॉट किया गया. जबकि निक कैजुअल लुक में नजर आए.
 

Advertisement
  • 7/9

सोफी और जो की शादी की तैयारियां हफ्ते भर से हो रही है. प्री-वेडिंग पूल पार्टी से पहले दोनों ने पेरिस में yacht पार्टी भी की थी. इस पार्टी में प्रियंका चोपड़ा जोनस हादसे का शिकार होते होते बची थीं. उन्हें उनके पति निक जोनस ने पानी में गिरने से बचा लिया था.

  • 8/9

सोफी और जो की दूसरी शादी की डेट डॉ. फिल ने लीक किया था. दरअसल उन्होंने सोफी और जो के एक रोमांटिक फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा था 'इजी नाउ, 1 वीक'. उनके इस कमेंट ने शादी की डेट लीक कर दी थी.

  • 9/9

मालूम हो कि सोफी टर्नर रिश्ते में प्रियंका चोपड़ा की जेठानी हैं. लेकिन उम्र में डिफरेंस होने के बावजूद दोनों एक दूसरे से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement