सोनू निगम को बॉलीवुड के सबसे सफल गायकों में शुमार किया जाता है. अपने शुरुआती समय में वो मोहम्मद रफी के गाने गाकर पॉपुलर हुए. उनके जन्मदिन पर आइये जानते हैं जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें.
सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई, 1973 को फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ. बचपन से ही सोनू की दिलचस्पी संगीत में थी. वे अपने पिता के साथ 4 साल की उम्र से ही स्टेज शो और शादियों में गाने लग गए थे. वो स्टेज प्रोग्राम में अक्सर मोहम्मद रफी के गाए गाने गाते थे.
छोटी उम्र में ही उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें सिंगर बनना है. सिंगिंग में करियर बनाने के सिलसिले में सोनू 18 साल की उम्र में पिता के साथ मुंबई आ गए. यहां उन्होंने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली. शुरुआती समय में उन्होंने काफी संघर्ष किया. वो पैसों के लिए स्टेज पर गाते थे.
सोनू निगम ने 1992 की फिल्म आजा मेरी जान के गीत ओ आसमान वाले से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने मुकाबला, शबनम, आग, मेहरबान जैसी फिल्मों में गाने गाए.
सोनू निगम का टी-सीरीज के साथ गहरा संबंध रहा है. टी-सीरीज ने उनकी आवाज में मोहम्मद रफी के गाए गाने 'रफी की यादें' लॉन्च किया. इसी से सोनू निगम ने लोकप्रियता हासिल की. सोनू निगम ने बतौर सिंगर अपना करियर डेब्यू फिल्म 'जनम' से किया हालांकि यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.
अपने शानदार करियर में सोनू ने कई सारे पुरस्कार जीते हैं. सोनू निगम को अब तक दो बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है. 2002 में फिल्म 'साथिया' के टाइटल ट्रैक के लिए बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिला. फिर साल 2003 में फिल्म 'कल हो ना हो' के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड दोनों से नवाजा गया.