बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे के नाम पोस्ट करते रहते हैं. लेकिन गुरुवार सुबह सोनम कपूर ने पति आनंद अहूजा को 'नेशनल बॉयफ्रेंड डे' की बधाई दी.
सोनम कपूर ने 3 अक्टूबर को 'नेशनल बॉयफ्रेंड डे' के मौके पर आनंद के नाम खूबसूरत पोस्ट लिखी, "हैप्पी #nationalboyfriendday to @anandahuja जो बेहतरीन बॉयफ्रेंड हैं, इसलिए उन्हें मंगेतर और पति होने का प्रमोशन दिया गया. लव यू"
सोनम कपूर ने आनंद संग लंबे रिलेशन के बाद 8 मई को शादी कर ली थी. शादी मुंबई में हुई थी जिसमें फिल्म जगत की लगभग सभी बड़ी हस्तियां शामिल हुईं.
पिछले दिनों सोमन पति आनंद अहूजा के साथ आनंद अरमानी के फैशन शो में गेस्ट बनकर पहुंची थी. सोनम कपूर ने इस खास मौके पर ebony ब्रांड की ब्लैक प्लजिंग नेकलाइन ड्रेस को चुना. ड्रेस के साथ ब्लेजर का कॉम्बिनेशन काफी क्लासी दिखा.
सोनम कपूर जल्द पापा अनिल कपूर के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. सोनम की पिछली फिल्म वीरे दी वेडिंग काफी पसंद की गई थी.
PHOTOS: इंस्टाग्राम