Advertisement

मनोरंजन

कलंक ट्रेलर लॉन्च में छाईं सोनाक्षी, ऐसा था आलिया-माधुरी का लुक

aajtak.in
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST
  • 1/6

करण जौहर की महत्वकांक्षी फिल्म कलंक का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया. फिल्म इसी महीने 17 अप्रैल को रिलीज होगी. ये अब तक साल की सबसे बड़ी फिल्म भी मानी जा रही है. ट्रेलर लॉन्च में कलंक की पूरी स्टारकास्ट पहुंचीं. ट्रेलर लॉन्च पर आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित और सोनाक्षी सिन्हा का लुक छाया रहा. लॉन्च की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

  • 2/6

आलिया भट्ट फिल्म में रूप का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर लॉन्च में भी आलिया ने वैसा ही गेटअप लिया. वो पर्पल और व्हाइट कलर के अनारकली सूट में नजर आईं.

  • 3/6

अनारकली के साथ आलिया ने मैचिंग दुपट्टा  कैरी किया था. सूट पर फ्लोरल एम्ब्रोइडरी की हुई थी. मीडिल पार्टेड हेयर, हैवी झुमके उनके लुक को कंप्लीट कर रहे थे.

Advertisement
  • 4/6

वहीं, सोनाक्षी सिन्हा रेड कलर के आउटफिट में नजर आईं. माथे पर लगी बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी. इस लुक में वो काफी स्टनिंग लगीं.

  • 5/6

अपने अनारकली सूट को सोनाक्षी सिन्हा ने जरी दुपट्टे के साथ टीमअप किया. ओपन हेयर, रेड लिप्स और मीनिमल मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा था.

  • 6/6

माधुरी दीक्षित ट्रेलर लॉन्च में येलो कलर की ड्रेस में दिखीं. उन्होंने येलो कुर्ते को शरारा के साथ पेयर किया था. इस लुक मेचिंग दुपट्टे के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने हैवी ईयररिंग भी कैरी किए हुए थे.

 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement