मशहूर सिंगर सोना मोहापात्रा अपने अपने गानों पर एक संगठन की ओर से लगाए धार्मिक आरोपों की वजह से चर्चा में आ गई हैं. आरोपों के मुताबिक एक संगठन उन्हें ईमेल पर कई दिनों से धमकी दे रहा है. संगठन को छोटे कपड़े में सोना के गाने पर आपत्ति है. सोना के मुताबिक उनसे कहा गया कि उनकी गाने के दौरान पहनी गई ड्रेस इस्लाम की बेइज्जती है. सोना इसके पहले सलमान खान की काला हिरण मामले में मिली जमानत पर दिए गए बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई थी. वैसे सोना अक्सर अपनी गायकी और बेबाक टिप्पणी को लेकर चर्चा में रहती हैं. आइए जानते कौन है ये मशहूर गायिका.
17 जून, 1976 को कटक ओडिशा में जन्मी सोना मोहपात्रा पहली बार आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' से सुर्खियों में आई. उन्होंने आमिर के शो 'सत्यमेव जयते' में 'घर बहुत याद आता है', 'मुझको क्या बेचेगा रुपैया' से मशहूर हुईं. इससे पहले डेल्ही बेली में भी सोना ने गाना गाया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स में आमिर खान भी शामिल थे.
इसके बाद उन्होंने आमिर खान स्टारर फिल्म 'तलाश' का 'जिया लागे ना' गाना गाकर तारीफ पाई. 'फुकरे' का गीत 'अंबरसरिया' उनकी लोगों के जहन में यादगार बना हुआ है.
सोना की पहचान पार्श्व गायिका, संगीतकार और गीतकार के रूप में है. सोना की स्कूलिंग ओडिशा में हुई है. उन्होंने कॉलेज ऑफ इंजिनीरिंग एंड टेक्नोलॉजी से बीटेक में डिग्री ली.
उन्होंने सिम्बोयसिस से एमबीए की डिग्री हासिल की है. एमबीए में डिग्री
हासिल करने के बाद उन्होंने पैराशूट और मेडिकेयर जैसी कंपनियों में बतौर
ब्रांड मैनजर काम किया.
सोना मोहपात्रा की शादी फिल्म संगीतकार और संगीत निर्देशक राम संपत से हुई है. दोनों पति-पत्नी म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस ओम ग्रोन म्यूजिक के पार्टनर भी हैं. दोनों ही अपना अलग-अलग म्यूजिक स्टूडियो मुंबई में चला रहे हैं.
बतौर ब्रांड मैनेजर के तौर पर काम करते हुए सोना ने कई ब्रांड्स के लिए मशहूर जिंगल्स बनाए थे. टाटा साल्ट के लिए 'कल का भारत हैं' और क्लोजअप के लिए 'पास आओ ना' उनके मशहूर जिंगल्स हैं. सोना ने अपने कई जिंगल्स खुद बनाकर गाए भी. सोना ने पिछले दिनों तब भी चर्चा में आई थीं जब उन्होंने अरिजीत सिंह के साथ गाना गाने से मना कर दिया था. उनका कहना था कि मैं मशहूर सिंगर के साथ चार लाइनें गाने के लिए हां नहीं कह सकती हूं.