तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद के बहाने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने फिल्म इंडस्ट्री पर भड़ास निकाली. तनुश्री मामले में उन्होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री को सवालों के घेरे में लेने से पीछे नहीं रहे. आज तक से खास बातचीत में अभिजीत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि तनुश्री विवाद में कहीं न कहीं दो अलग-अलग जेंडर का मुद्दा है. ये बहुत नेचुरल है, ऐसा कुछ नहीं भी होता है तो हो जाता है. आजकल तो लड़कों का भी कास्टिंग काउच होता है.''
उन्होंने कहा, "अभी का माहौल इतना खराब है कि बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स ऐसे आए हैं जो कास्टिंग काउच लड़कों के साथ करते हैं. ये बात सब अच्छे से जानते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में जहां पर महेश भट्ट जैसे लोग सनी लियोनी को फिल्मों के जरिए हमारे घरों में लाते हैं''.
बकौल अभिजीत, ''कहीं न कहीं तनुश्री और सनी लियोनी के मुद्दे को मैं जोड़ना चाहता हूं. मैं पूछना चाहता हूं कि आप कर क्या रहे हो. आप किस चीज का माहौल बना रहे हो, क्यों बना रहे हो. घरों को क्या दिखाना चाहते हो?"
अभिजीत ने कहा, "मैं तनुश्री के मामले पर कोई सीधा जवाब नहीं दूंगा. अगर फिल्म इंडस्ट्री उस लायक होती तो मैं सही जवाब देता. लेकिन मुझे मालूम है कि मैं अकेले ही इसमें पडूंगा. आसपास कोई नहीं खड़ा होगा."
अभिजीत ने कहा, '' तनुश्री दत्ता तो एक छोटी सी मच्छर है. निकालकर फेंक देंगे उन्हें. मैं क्यों अकेला दीवार पर सिर मारूं."