Advertisement

मनोरंजन

विकास संग शादी पर ये क्या बोल गईं शिल्पा शिंदे, कही ये बड़ी बात

हंसा कोरंगा
  • 30 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST
  • 1/6


बिग बॉस में शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की तीखी नोकझोंक को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फैंस तो सोशल मीडिया पर #SHIKAS पर दोनों के शादी करने की डिमांड करने लगे थे. हाल ही में स्पॉटबॉय के एक इंटरव्यू में शिल्पा, विकास ने उनकी शादी की खबरों के सवाल पर खुलकर जवाब दिए.

  • 2/6

विकास ने शिल्पा से शादी के सवाल पर कहा, क्या आप लोगों को सच में लगता है कि मैं और शिल्पा शादी करने वाले हैं? मेरे शादी करने के कोई प्लान्स नहीं हैं. ऐसी अफवाहें एकदम बकवास हैं.

  • 3/6


वहीं शिल्पा से जब विकास के साथ शादी को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा, कुछ भी. विकास और मेरी शादी का सवाल ही पैदा नहीं होता. यह इस साल का सबसे बड़ा मजाक है.

Advertisement
  • 4/6

शिल्पा ने कहा, मैं पुरुषों से दूर रहना चाहती हूं. जैसा कि मैं पहले भी कह चुकी हूं कि मेरा फिलहाल शादी करने का कोई प्लान नहीं है. प्लीज मुझे मेरी जिंदगी जीने दें.

  • 5/6


बता दें, हाल ही में शिल्पा और विकास बिग बॉस-11 के कंटेस्टेंट रहे सब्यसाची के बर्थडे पर मिले. पार्टी में महजबी, शिल्पा, विकास, पुनीश और बंदगी भी मौजूद थे. पार्टी में एक हैरान करने वाली बात हुई. इवेंट के दौरान शिल्पा ने सभी लोगों से पूछा कि कौन है ये विकास गुप्ता?

  • 6/6


दरअसल, मीडिया के सामने जब शिल्पा से विकास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाक में कहा, कौन है विकास गुप्ता? इसके बाद सभी लोग हंसने लगे, वहीं विकास के चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ गई.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement