शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पिछले दिनों अपनी मां गौरी खान के साथ छुट्टियों में ताजमहल देखने गईं थी. इस दौरान सुहाना ने ट्यूनिक कर्ता जींस के साथ पहना था. उनकी इस ड्रेस की काफी तारीफ हुई. लेकिन ऐसी ही ड्रेस 5 साल पहले गौरी खान ने पहनीं थी. दोनों की तस्वीरों को देखकर लगता है कि ये कुर्ता मां-बेटी दोनों का ही फेवरेट है.
वैसे इस वाइट फ्लोरल कुर्ता को कई मौकों पर गौरी खान ने भी पहना है. कुर्ते को मोनिशा जैसिंग ने डिजाइन किया है.
पिछले दिनों सुहाना मां गौरी और उनके कुछ दोस्त भी लंदन से भारत दर्शन को आए थे. सुहाना अपनी मम्मी गौरी और फ्रेंड्स के साथ आगरा ताजमहल देखने पहुंचीं थीं.
गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
सुहाना अपने फैशन को लेकर काफी अपडेट रहती हैं. पिछले दिनों पापा शाहरुख खान के साथ एक पार्टी में ब्राउन कलर फिटेड ड्रेस पहन कर गईं थी. जिसे देख उनका नाम भी इंडस्ट्री की फैशन दीवा में गिना जाने लगा है. हाल ही में उनकी बिकिनी फोटो भी वायरल हुई थी.
सुहाना बहुत पॉपुलर स्टार किड हैं. उनकी तस्वीरें हमेशा वायरल होती हैं.