पद्मावत फिल्म में शाहिद चित्तौड़ के महाराजा और महारानी पद्मावती के पति महारावल रतन सिंह के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में अपने रोल को दमदार बनाने के लिए
अभिनेता शाहिद ने जबरदस्त फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया है. इसके लिए उन्होंने वर्कआउट करने के साथ स्पेशल डाइट फॉलो की है.
इस फिल्म में शाहिद एक निर्भयी योद्धा का किरदार निर्भर रहे हैं. इसीलिए अपने लुक पर उन्हें फिज़िकली कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
सूत्रों को कहना है की शाहिद रोज़ 2 घंटे वर्क आउट करते थे, उन्होंने 40 दिन तक स्ट्रिक्ट डायट को भी फॉलो किया.
एक्टर की डाइट में 50 ग्राम ब्राउन राइस, उबली हुई सब्जियां शमिल थीं. 15 दिनों तक उन्होंने नमक और शक्कर का भी इस्तेमाल नहीं किया.
सबसे खास बात तो यह है कि इस कड़ी डाइट की शुरुआत शाहिद ने फिल्म से रिलेटेड उनके क्लोज अप शॉट्स शूट किये जाने के दौरान कर दी थी.
संजय लीला भंसाली भी शाहिद की फिल्म पद्मावत को लेकर उनकी रुचि और कड़ी मेहनत देख प्रभावित हो गए थे.
फिल्म पद्मावत में अपने किरदार को पूरी बखूबी निभाने के लिए शाहिद कपूर ने पूरी जी जान लगा दी है.
अपने इस लुक को खुद शाहिद ने शेयर करते हुए लिखा - महारावल रतन सिंह. साहस, सामर्थ्य और सम्मान का प्रतीक.