Advertisement

मनोरंजन

बत्ती गुल... का प्रमोशन करने से शाहिद कपूर ने किया इंकार, ये है वजह

ऋचा मिश्रा
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • 1/7

शाह‍िद कपूर इन दिनों अपने घर आए नए मेहमान का ख्याल रखने में ब‍िजी हैं. यही वजह है क‍ि शाह‍िद ने अपनी अपकमिंग फिल्म "बत्ती गुल मीटर चालू" का भी प्रमोशन करने से इंकार कर द‍िया है.

  • 2/7

शाहिद की ये फिल्म 21 स‍ितंबर को आने वाली है. उन्हें अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए टीवी र‍ियल‍िटी शो "इंड‍ियाज बेस्ट ड्रामेबाज" शो में जाना था, लेकिन उन्होंने प्रमोशन इवेंट पर जाने से इंकार कर द‍िया.

  • 3/7

प‍िंकव‍िला की रिपोर्ट के मुताब‍िक शाह‍िद अपनी पत्नी मीरा, बेटी मीशा और बेटे जेन का पूरा ख्याल रखना चाहते हैं. इन द‍िनों बेटी मीशा की तब‍ियत ठीक नहीं है, ज‍िसकी वजह से शाह‍िद महीनेभर से ठीक से नींद भी नहीं ले सके हैं.

Advertisement
  • 4/7

मीरा हाल ही में अस्पताल से ड‍िस्चार्ज हुई हैं, ऐसे में शाह‍िद अपने पूरे परिवार की देखरेख करने में समय ब‍िता रहे हैं.

  • 5/7

शाहिद कपूर की नई ज‍िम्मेदारी को समझते हुए बत्ती गुल मीटर चालू की प्रोड्क्शन टीम ने उन्हें प्रमोशन करने से फ्री कर द‍िया है.

  • 6/7

बता दें मीरा राजपूत ने 5 सितंबर को अपने दूसरे बच्चे जेन को जन्म द‍िया है.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement