Advertisement

मनोरंजन

जब करीना अचानक टकरा गईं अपने एक्स से, नहीं रह सकीं बिना बात किए

महेन्द्र गुप्ता
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST
  • 1/5

गुजरा कल कभी-कभी अचानक सामने आ जाता है. हाल ही में ऐसा ही हुआ करीना कपूर खान के साथ. वे अपनी पर्सनल लाइफ में फैमिली के साथ खुश हैं, लेकिन उनका एक्स हाल ही में जब एक इवेंट में अचानक उन्हें मिला तो वे उससे बात किए बिना नहीं रह पाई हैं.

  • 2/5

करीना कपूर खान के ये एक्स बॉय फ्रेंड कोई और नहीं, बल्क‍ि शाहिद कपूर हैं. कभी दोनों के इश्क की चर्चाएं काफी तेज थीं. लेकिन बताया जाता है कि 2007 में दोनों के बीच अलगाव हो गया. हाल ही में दोनों एक अवॉर्ड शो के दौरान मिले.

  • 3/5

बाॅम्बे टाइम्स के मुताबिक शो के अंत में एक स्पेशल फोटोशूट के दौरान दोनों मिले और इन्होंने बहुत अच्छा वक्त साथ में बिताया. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों काफी खुश थे.

Advertisement
  • 4/5

मौके पर मौजूद एक शख्स ने कहा कि करीना फोटो खिंचवाने में व्यस्त थीं, तभी रूम में शाहिद की इंट्री हुई. इस दौरान दोनों बात किए बिना नहीं रह सके. शाहिद ने करीना की ड्रेस पर एक जोक भी मारा, जबकी इससे पहले अफवाह यह थी कि दोनों शो के दौरान असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था.

  • 5/5

दोनों का इश्क फिल्म जब वी मेट के दौरान परवान चढ़ा था. ये फिल्म काफी हिट रही थी. पिछली बार दोनों उड़ता पंजाब में दिखे थे. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement