Advertisement

मनोरंजन

सगाई की चर्चा, एक जैसी रिंग पहने दिखे प्रियंका-निक, PHOTOS

पूजा बजाज
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST
  • 1/8

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के अफेयर को लेकर आए दिन एक नया अपडेट देखने को मिल रहा है. पहले निक का अपने परिवार से प्रियंका को मिलवाना, फिर दोनों का इंडियान आकर गोवा रवाना होना और अब एक जैसी रिंग. जी हां अब निक और प्रियंका एक जैसी रिंग पहनने को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं.

  • 2/8

एक जैसी रिंग पहनने को लेकर फैन्स ने तो ये कयास भी लगाने भी शुरू कर दिए हैं कि शायद प्रियंका और निक ने सीक्रेट सगाई कर ली है.

  • 3/8

लेकिन इससे पहले रिंग को लेकर प्रियंका और निक के फैन्स में खलबली मचे बता दें, दोनों की सगाई की खबरें बेबुनियाद हैं. ऐसा कुछ भी नहीं है कि प्रियंका और निक सगाई कर चुके हैं.

Advertisement
  • 4/8

अगर आप इस तस्वीर पर गौर करें तो प्रियंका ने ये अंगूठी अपनी रिंग फिंगर में पहनी हुई है.

  • 5/8

वहीं निक जोनस ने ये रिंग अपनी मिडल फिंगर में पहन रखी है.

  • 6/8

अगर सगाई होती तो ये रिंग दोनों के ही रिंग फिंगर में होती.

Advertisement
  • 7/8

हां इतना जरूर है कि इस डेटिंग कपल ने एक जैसे रिंग बैंड को पहनने का फैसला किया.

  • 8/8

अब सगाई की अफवाहों के बीच इस तरह का स्टाइल स्टेटमेंट दिखेगा तो जाहिर सी बात है गॉसिप गलियारों में गहमागहमी तो पैदा होगी ही.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement