Advertisement

मनोरंजन

क्या खाकर सपना चौधरी ने घटा लिया वजन? जानें फिटनेस का राज

पूजा बजाज/शिवांगी ठाकुर
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस सीजन 11 से इंडस्ट्री में मशहूर हुईं सपना चौधरी के पिछले दिनों मेकओवर की खबरें छाई रहीं. सपना के लुक्स में बदलाव की खास वजह है उनका वजन कम होना. सपना अब डांसिग की दुनिया के बाद फिल्मों में एंट्री के लिए खूब मेहनत करती नजर आ रही हैं. आजतक को दिए गए इंटरव्यू में सपना चौधरी ने अपनी फिटनेस और फिल्मों को लेकर कई बातें शेयर की.

  • 2/7

सपना ने बताया कि‍ अब उन्होंने वजन कम कर लिया है. सपना ने बताया कि वह रोजाना जिम कर रही हैं. इसके अलावा उनकी डाइट भी पूरी तरह से बदल चुकी है.

  • 3/7

सपना ने बताया कि वह फिट रहने के लिए बॉयल्ड चिकन, पनीर और खूब सारा नींबू पानी पी रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

सपना ने ये भी बताया कि अब ठंडे पानी से उनका दूर दूर तक कोई नाता नहीं रहा. अब वह सिर्फ गर्म पानी ही पी रही हैं.

  • 5/7

अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए सपना ने कहा कि वह इन फिल्मों के बारे में ज्यादा नहीं बता सकतीं, बस इतना जरूर कह सकती हूं कि मैं अब बैक टू बैक फिल्मों में नजर आने वाली हूं.

  • 6/7

सपना ने अपने जिंदगी से जुड़ी एक अहम बात भी शेयर की. सपना ने बताया कि उनकी जिंदगी का एक बड़ा सपना सच होने जा रहा है. वह हरियाणा में भविष्य फ‍िल्म्स नाम का प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रही हैं. सपना का कहना है कि हरियाणा में कोई प्रोडक्शन हाउस नहीं है. ना ही कोई सुविधा है, मॉडल्स को जमीन में बैठना पड़ता है एक कुर्सी तक वहां मौजूद नहीं होती. सपना ने कहा- मेरा सपना है कि नॉर्थ इंडिया में भी अच्छा प्रोडक्शन हाउस हो जि‍समें मे‍कअप मैन से लेकर वैनिटी वैन जैसी हर तरह की सुविधा उपलब्ध हो.

Advertisement
  • 7/7

बिग बॉस 11 शो के कंटेस्टेंट के साथ सपना के रिलेशन को लेकर भी बात हुई. सपना ने कहा कि वह अभी भी कई पूर्व कंटेस्टेंट से मिलती हैं जैसे कि हिना खान, सब्यसाची. उन्होंने कहा कि वह कभी भी पुनीश और बंदगी से नहीं मिलीं ना ही मिलना चाहती हैं. लेकिन हां शि‍ल्पा और बाकी कंटस्टेंट से उनकी मुलाकात होती है तो वह उनसे दिल खोलकर मिलेंगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement