आज तक के एक प्रोग्राम में सपना चौधरी ने हाल ही में बताया था कि अभी उनके सपनों की अच्छे तरीके से शुरूआत भी नहीं हुई है. बकौल सपना, ''अभी तो शुरूआत करनी बाकी है. बहुत सारी चीजें बाकी हैं.'' हालांकि बहुत सारी चीजों में सपना चौधरी को क्या पाना बाकी रह गया है इसका उन्होंने खुलासा नहीं किया.
वैसे बचपन में सपना चौधरी का इंस्पेक्टर बनने का सपना था. मगर पिता के बीमार होने की वजह से उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. इस कारण से सपना चौधरी को पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. ऐसे में सपना का ये सपना अधूरा ही रह गया. लेकिन रील लाइफ में सपना चौधरी के इस सपने को पंख जरूर मिले.
अपनी डेब्यू मूवी 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' में सपना चौधरी ने सिल्वर स्क्रीन आईपीएस अफसर का रोल निभाया. सपना चौधरी कई इंटरव्यू में पुलिस इंस्पेक्टर बनने के अपने सपने का जिक्र कर चुकी हैं.
सपना ने अभय देओल स्टारर मूवी में ''नानू की जानू'' में आइटम सॉन्ग किया था. गाने का नाम ''तेरे ठुमके सपना चौधरी'' था. ये गाना सपना चौधरी की जिंदगी में खास महत्व रखता है. इस गाने का बनना सपना के लिए उनके एक सपने के साकार होने जैसा था.
एक इंटरव्यू में सपना ने खुद के नाम पर गाना बनने की खुशी जाहिर करते हुए कहा था- ''मेरा एक सपना साकार हुआ. नाम पर गाना या बायोग्राफी बनना किसी भी कलाकार के लिए बड़ी बात होती है. मेरे नाम पर गाना लिखा जाना बहुत बड़ी, शॉकिंग और खुशी की बात रही.''