Advertisement

मनोरंजन

काशी में शादी: अर्शी-राखी के साथ VIRAL हो रहा है सपना का डांस

स्वाति पांडे
  • 12 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • 1/7

सपना चौधरी, अर्शी खान और राखी सावंत ने शुक्रवार को बनारस में सपा नेता डॉ बहादुर सिंह यादव के बेटे की शादी समारोह में हिस्सा लिया. तीनों ने वहां जम कर ठुमके लगाए. अर्शी और राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांस का वीडियो भी शेयर किया है.

  • 2/7

उनके डांस से वहां मौजूद लोग झूम उठे. तीनों ने साथ में सपना के गाने 'तेरी आंख्या का यो काजल' पर डांस किया.

  • 3/7

अर्शी ने 'रश्के कमर' पर सोलो परफॉर्मेंस दिया.

 

Advertisement
  • 4/7

वहीं राखी 'क्रेजी 4' के गाने 'देखता है तू क्या' पर डांस करती नजर आईं.

 

  • 5/7

वहां पहुंचे मेहमानों ने भी तीनों से कई गाने की फरमाइश की, जिस पर उन्होंने डांस किया.

  • 6/7

इस मौके पर अर्शी से पूछा गया कि वो कब शादी करने वाली हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वो अगले साल शादी कर लेंगी.

Advertisement
  • 7/7

सपना, अर्शी और राखी तीनों ही 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट्स रही हैं. सपना और अर्शी जहां सीजन 11 का हिस्सा थे तो वहीं राखी पहले सीजन में नजर आई थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement