Advertisement

मनोरंजन

हफ्ते भर से शिकार खोज रहे थे सलमान, रात में खाया था चिंकारा का मीट

स्वाति पांडे
  • 06 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST
  • 1/8

सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है. वो फिलहाल जोधपुर की सेंट्रल जेल में हैं. काला हिरण के साथ उन पर चिंकारा का शिकार करने का भी आरोप है. ये सब साल 1998 में फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान हुआ था. सलमान हफ्ते भर से शिकार खोज रहे थे और शिकार करने के बाद रात ढाई बजे उन्होंने चिंकारा का मीट खाया था.

  • 2/8

रोहित परिहार ने 1998 में इंडिया टुडे मैग्जीन में इस पूरी घटना जिक्र किया था. इसके मुताबिक, 26 सितंबर की शाम को शिकार की तलाश शुरू हुई थी. फिल्म की टीम जोधपुर के उम्मेद पैलेस में ठहरी थी. ट्रैवल का अरेंजमेंट देखने वाले दुष्यंत सिंह ने ड्राइवर हरीश कुमार दुलानी को होटल के मेहमानों के लिए साइटसीइंग का इंतजाम करने को कहा था.

  • 3/8

रात 10 बजे सलमान ने कहा कि वो खुद ड्राइव करेंगे. सतीश शाह, सलमान के साथ आगे बैठे. दुलानी और चार और लोग पीछे बैठे.

Advertisement
  • 4/8

पीछे बैठे लोगों में से एक का नाम यशपाल था. उसने सलमान को भवाद गांव जाने को कहा, जो उम्मेद पैलेस से 40 किलोमीटर दूर है.

  • 5/8

ड्राइवर दुलानी ने अपने बयान में कहा था- सलमान ने पहले दो बार फायर किया, लेकिन वो मिस हो गया था. तब सतीश शाह ने कहा था- जमा के लगाओ. तीसरा शॉट लग गया था. सलमान गाड़ी से उतरे और चिंकारा का गर्दन काट दिया . इसके बाद एक और चिंकारा का शिकार कर सब होटल वापस गए.

  • 6/8

इसके बाद यशपाल जिप्सी को दूसरे होटल ले गए. 2.30  बजे उन्होंने किचन खुलवाया और दुलानी को जाने के लिए कहा.

Advertisement
  • 7/8

बाद में होटल के मालिक और कुक को हिरण का मीट पकाने के जुर्म में गिरफ्तार भी किया गया था.

  • 8/8

चिंकारा केस में ट्रायल कोर्ट ने 2006 में सलमान पर 5 साल की सजा सुनाई थी. मगर जेल में 5 दिन बिताने के बाद सलमान को बेल मिल गई और कुछ समय बाद ही उन्हें इस मामले से बरी कर दिया गया. फिलहाल फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की गई है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement