Advertisement

मनोरंजन

सोहा अली खान की बर्थडे पार्टी पहुंचे सेलेब्स, नहीं पहुंचे सैफ-करीना

ऋचा मिश्रा
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • 1/11

सोहा अली खान ने बुधवार रात मुंबई के मशहूर रेस्टोरेंट में अपनी बर्थडे पार्टी का जश्न मनाया. इस पार्टी में करण जौहर, नेहा धूप‍िया जैसे कई स्टार नजर आए लेकिन सोहा के भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर इस पार्टी में नहीं पहुंचे. करीना कपूर आमतौर पर पार्टी में नजर आती हैं लेकिन सोहा के जश्न से वो दूर रहीं, इसकी वजह थी दादी कृष्णा राज कपूर का न‍िधन. कपूर पर‍िवार इन द‍िनों कृष्णा राज कपूर के न‍िधन से गहरे सदमे में है.

  • 2/11

सोहा अली खान ने अपने 40वें बर्थडे पार्टी का जश्न फैमिली और दोस्तों के साथ मनाया. पार्टी में कुणाल खेमू नजर आए.

  • 3/11

करण जौहर

Advertisement
  • 4/11

सोहा अली खान की बेस्टफ्रेंड नेहा धूप‍िया बर्थडे बैश में पहुंचीं.

  • 5/11

सोफ‍िया का रेड लुक छाया

  • 6/11

श्यामी खेर

Advertisement
  • 7/11

सोहा अली खान की बहन बर्थडे पार्टी में पहुंची. वैसे आमतौर पर वो बॉलीवुड की ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बनाकर रखती हैं.

  • 8/11

करण जौहर दोस्तों के साथ द‍िखे.

  • 9/11

अरशद वार्सी अपनी पत्नी मार‍िया के साथ पहुंचे.

Advertisement
  • 10/11

सलमान खान की बहन अर्प‍िता खान पत‍ि आयुष शर्मा के साथ पहुंची. आयुष जल्द ही फिल्म लवयात्र‍ि के साथ डेब्यू करने वाले हैं.

  • 11/11

रणव‍िजय अपनी पत्नी संग पार्टी में पहुंचें.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement