ये बात तो आप जानते ही होंगे कि पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान जल्द ही मां बनने वाली हैं. ताजा खबर है उनकी गोद भराई के बारे में। कल रात पूरे परिवार की मौजूदगी में सोहा अली खान की गोद भराई की रस्म भी पूरी कर ली गई.
बेबी शॉवर की इस रस्म के दौरान सोहा ने नीले रंग का गाउन पहना हुआ है. वहीं उनकी भाभी करीना कपूर खान बहुत सिंपल लुक में भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इस दौरान पटौदी परिवार से सभी लोग मौजूद रहे. कुछ खास तस्वीरें सोहा ने अपने इंस्टाग्राम और टि्वटर अकाउंट पर शेयर भी की हैं. इस तस्वीर में उनके साथ भाभी करीना कपूर खान, इब्राहिम और सारा अली खान भी बेहद गुड मूड में नजर आ रहे हैं.
वैसे पटौदी परिवार के लिए यह मौका डबल खुशी का था, उन्हें सैफ अली खान का जन्मदिन भी मनाना था. कहना होगा कि भाभी करीना कपूर खान ने सभी अरेजमेंट्स बहुत अच्छे से संभाले. उन्होंने ननद और पति दोनों को पूरा समय दिया.
ऐसा लग रहा है जैसे पूरे परिवार ने दोनों मौका का एक साथ फायदा उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं सैफ अली खान की बेटी भी इस दौरान अपने अलग अंदाज में दिखीं. सारा ने इस दौरान सफेद रंग की ऑफ शॉल्डर क्रॉप टॉप के साथ पिंक रंग की शॉर्ट्स पहनी हैं.
कुणाल ने कुछ ही दिन पहले सोहा की प्रेग्नेंसी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी.
इसके बाद बीते दिनों कुणाल और सोहा पहली बार एक साथ नजर आए थे.