Advertisement

मनोरंजन

सच‍िन श्रॉफ ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों टूटी 9 साल बाद जूही संग शादी

ऋचा मिश्रा
  • 15 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • 1/7

टीवी सीरियल 'कुमकुम' फेम जूही परमार और एक्टर सचिन श्रॉफ का आखिरकार तलाक हो चुका है. 9 साल चली शादी के टूटने की वजह के बारे में पहली बार जूही परमार के एक्स हसबैंड सच‍िन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया. वैसे बिगड़े र‍िश्तों के बारे में सच‍िन ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी, लेकिन जूही ने कोर्ट में मामला सैटल होने से पहले र‍िश्ते के बारे में अपना पक्ष टॉक शो में रख द‍िया था.

  • 2/7

सचिन ने बताया, हमारे बीच तलाक दोनों की आपसी सहमति से हुआ है. शादी के टूटने की वजह यही है कि जूही को मुझसे कभी प्यार नहीं था. फिर एक तरफा र‍िश्ता कभी भी सफल नहीं होता है.

  • 3/7

सचिन के मुताब‍िक, ऐसी शादी में रहना बहुत दर्दभरा होता है ज‍िसमें प्यार ही नहीं हो. शायद मैंने कभी ऐसा कुछ किया ही नहीं जो जूही मुझे प्यार कर सके.

Advertisement
  • 4/7

शादी के टूटने के साथ अपनी बेटी से अलग होने के बारे में सच‍िन ने कहा, ये हमेशा बहुत परेशान करने वाली बात है. लेकिन मैं अपनी बेटी से हफ्ते में दो बार मिल सकता हूं. कोर्ट ने मुझे इसकी इजाजत दी है.

  • 5/7

बता दें 2011 में जूही और सचिन के रिश्ते में खटपट शुरू हुई थी. लेकिन बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया था. दोनों 18 महीने से अलग रह रहे थे. 20 दिसंबर 2017 को दोनों ने तलाक की अर्जी दी थी. शादी टूटने के बारे में जूही ने कहा, ''मैं सचिन को शादी से पहले जानती थी. लेकिन हमारे बीच कोई कोर्टशिप पीरियड नहीं रहा. उन्होंने अपनी फीलिंग्स के बारे में बताया और हमने तुरंत शादी कर ली थी. उनके बेपनाह प्यार की वजह से मैं शादी के लिए मान गई थी.''

  • 6/7

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगा था कि मुझे भी उनसे प्यार हो ही जाएगा. लेकिन अभी तक मुझे नहीं लगता कि मैं उस शादी को लव मैरिज कह सकती हूं. शादी के कुछ समय बाद हमारे रिश्ते में उतार चढ़ाव आए. मैं रिश्ते को बेहतर करने की कोशिश करती रही. लेकिन अंत में मैंने सोचा कि दोनों के भले के लिए हमारा अलग होना ही सही रहेगा. इस मामले में आशका गोरडिया ने मेरी बहुत मदद की. वे हर वक्त मेरे लिए खड़ी रहीं.''

Advertisement
  • 7/7

जूही और सचिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान ही हुई थी. पहली मुलाकात के पांच महीने बाद ही दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया. जयपुर के एक महल में दोनों की शादी हुई थी. इसे एक शाही शादी के तौर पर याद किया जाता है. साल 2009 में जूही परमार और सचिन श्रॉफ की शादी हुई थी. उनकी एक बेटी भी है. उसका नाम समायरा है. दोनों के बीच अलगाव का अंदाजा उस वक्त लगाया गया जब जूही के कमबैक शो कर्मफल दाता शनि की लॉन्चिंग के मौके पर सचिन कहीं नजर नहीं आए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement