कलर्स टीवी के शो 'शक्ति: अस्तित्व के अहसास की' में किन्नर बहू सौम्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुबीना दिलेक 21 जून को शादी के बंधन में बंध गईं. रुबीना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की है. अभिनव और रुबीना की यह शादी यूं तो सीक्रेट ही है लेकिन शादी की तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर आई तस्वीरों और वीडियो को देख कर कहा जा सकता है कि अभिनव और रुबीना दोनों ने ही शादी में खूब मस्ती की है.
रुबीना और अभिनव मॉर्डन दूल्हा-दूल्हन के लुक में नजर आए. रुबीना का शादी के मंडप में एंट्री करते वक्त डांस का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.
अभिनव ने काला चश्मा लगाया हुआ है और उनमें जरा सी भी हेसिटेशन नजर नहीं आ रही है.
रुबीना भी शादी समारोह आंखे झुकाए और एक हाथ से अपनी चूनर का पल्लू पकड़े हुए थिरकती हुईं नजर आईं.
गेटअप की बात करें तो रुबीना ने सफेद रंग के लहंगे के साथ गोल्डन कलीरे और लाल रंग का चूड़ा पहना.
रुबीना और अभिनव की शादी हिमाचल प्रदेश में रुबीना के होमटाउन शिमला में पंजाबी और हिमाचली रीति रिवाज से हुई.
शिमला में शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल लुधियाना जाएंगे. वहां अभिनव का होमटाउन है.
इसके बाद 28 जून को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.