Advertisement

मनोरंजन

कान्स के रेड कारपेट पर इस लुक में दिखे रजनीकांत के दामाद, PHOTOS

हंसा कोरंगा
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST
  • 1/6


रजनीकांत के दामाद धनुष ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर शिरकत की. तस्वीरों में वे काफी हैंडसम लग रहे हैं. उन्होंने फॉर्मल लुक कैरी करते हुए सूट पहना है. एक्टर ने अपने रेड कारपेट लुक की तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है.

  • 2/6

धनुष की पत्नी की बहन और फिल्मकार सौंदर्या रजनीकांत ने उनकी तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए कहा कि वह देश को गौरवान्वित कर रहे हैं.

  • 3/6

बता दें, 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' कॉमेडी से भरपूर एक अंग्रेजी व फ्रेंच फिल्म है. यह रोमेन प्यूरटोलस के उपन्यास पर आधारित है.

Advertisement
  • 4/6

धनुष ने कान्स में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया. इस फिल्म को केन स्कॉट निर्देशित कर रहे हैं.

  • 5/6

ये फिल्म अंग्रेजी और तमिल दोनों में है. फिल्म का तमिल टाइटल "Vaazhkaiyai Thedi Naanum Ponaen" है.

  • 6/6


धनुष की फिल्म एक ठगी कलाकार की कहानी है. इसमें धनुष अजातशत्रु नाम के व्यक्त‍ि का किरदार निभा रहे हैं. अजातशत्रु पेरिस जाना चाहता है, लेकिन किस्मत ने उसके लिए कुछ और लिखा होता है, वह अपनी यात्रा लंदन में खत्म करता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement