केक को मुंबई की मशहूर पेस्ट्री शॉप Tier Nom Patisserie से बनवाया गया था. 3 स्टोरी केक का वजन 15 किलो था. केक को खूबसूरत बनाने के लिए 24 कैरेट गोल्ड की पत्तियों से सजाया गया था.
बटर क्रीम केक को पिंक cymbidium orchids फूलों से सजाया गया था. प्रियंका की सगाई केक का डिजाइन सोशल मीडिया में वायरल है. इसके कई वीडियो भी फैंस ने शेयर किए हैं.
प्रियंका चोपड़ा की सगाई के बाद उनकी शादी का सबको इंतजार है. कयास लगाए जा रहे हैं कि निक जोनस अपने म्यूजिकल टूर खत्म करने और प्रियंका अपनी शूटिंग पूरी करने के बाद शादी को लेकर प्लान करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका, निक जोनस के बर्थडे के बाद शादी की डेट निकाल सकती हैं. निक जोनस का बर्थ डे 16 सितंबर को है.
प्रियंका की सगाई का सेलिब्रेशन फीवर से जोनस फैमिली पर अब तक चढ़ा हुआ है. निक के पापा ने न्यूज पेपर में छपी अपने बेटे की सगाई सेलिब्रेशन की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
बता दें कि बॉलीवुड की देसी गर्ल के रूप में चर्चित प्रियंका ने अमेरकिन सिंगर निक के साथ शनिवार की सुबह सगाई की. सगाई के सेलिब्रेशन के लिए शनिवार शाम बॉलीवुड के चुनिंदा गेस्ट और फैमिली के लिए पार्टी भी रखी गई थी. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री और व्यापार जगत की चुनिंदा जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. पार्टी में प्रियंका वन पीस ड्रेस में नजर आईं.
PHOTO: इंस्टाग्राम