Advertisement

मनोरंजन

20 मिनट तक पानी में डूबा रहा भाई, मौत की वजह बताते-बताते रो पड़े प्रिंस नरूला

aajtak.in
  • 08 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस 9 के स्टार रहे प्रिंस नरूला का पूरा परिवार इन द‍िनों सदमें में है. इसकी वजह है बीते द‍िनों हुई उनके कज‍िन रूपेश नरूला की मौत. खबर के आने के बाद से ही प्र‍िंस नरूला का पूरा पर‍िवार शॉक्ड है. स्पॉटबाय से बातचीत में प्र‍िंस नरूला ने कज‍िन की मौतकी वजह बताई है.

  • 2/7


प्रिंस नरूला ने कहा, "रूपेश तो यूएस में सेटल था. उसकी उम्र तो स‍िर्फ 25 साल थी. शादी के बस दो महीने हुए थे. भाभी हमारे साथ रहती हैं क्योंकि हम सब उनके वीजा अरेंजमेंट में लगे थे. वो बहुत जल्द रूपेश के साथ रहने के लिए यहां से जाने वाली थी. मैंने भाभी को रोते सुना है. भगवान इतना न‍िष्ठुर कैसे हो सकता है."

  • 3/7

प्र‍िंस ने बताया कि मेरा भाई टोरंटो में फैमिली के साथ रहता था. सोमवार को वो समदंर पर गए थे. पर‍िवार तो वहां से थोड़ी देर बाद वापस आ गया, लेकिन रूपेश वहीं दोस्तों के साथ बीच के किनारे रुक गया था. 

Advertisement
  • 4/7

प्रिंस ने बताया, थोड़ी देर बार दोस्त वहां से न‍िकल गए, क्योंकि उसे पार्किंग से कार न‍िकालनी थी. रूपेश ने उसे कहा कि तू चल मैं बस आता हूं. तभी रूपेश के दोस्त ने कार निकाली और आवाज सुनी डूब गया-डूब गया. वो भागा लेकिन 20 मिनट तक रूपेश नहीं मिला. तब तक डूबकर उसकी मौत हो गई थी.

  • 5/7

रूपेश के दोस्त से बातचीत में पता चला कि ये नहीं पता कि वो कैसे डूब गया. पानी भी ज्यादा नहीं था. फिर भी ये हादसा कैसे हुआ. रूपेश को अस्पताल लेकर भी उसका दोस्त गया. प्र‍िंस नरूला ने बताया कि मुंबई में भाई का अंत‍िम संस्कार होगा. मेरे मां और पापा भाई की बॉडी को लेने के लिए गए हैं. युव‍िका चौधरी भाभी के साथ हैं. (ये कहते हुए प्र‍िंस नरूला बुरी तरह रो पड़े.)

  • 6/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों प्रिंस रोडीज रियल हीरोज में जज पैनल में शामिल हैं. उनके साथ नेहा धूपिया, रणविजय सिंह, रफ्तार, निखिल चिनप्पा, संदीप सिंह भी हैं. जल्द ही प्रिंस पत्नी युविका चौधरी के साथ नच बलिए के अपकमिंग सीजन में नजर आएंगे. यह शो 20 जुलाई से शुरू होने वाला है.

Advertisement
  • 7/7

नच बलिए की शूटिंग के दौरान इस खबर को जानने के बाद प्रिंस सेट पर ही इमोशनल हो गए थे. उन्होंने भारी मन से ऑडियंस को परिवार में हुए इस लॉस की जानकारी दी.

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement