Advertisement

मनोरंजन

कास्टिंग काउच में फंसा था ये टीवी एक्टर, 18 साल छोटी उम्र की लड़की से की थी शादी

aajtak.in
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • 1/7

11 अक्टूबर को 47 साल के हो गए टीवी एक्टर अमन वर्मा बड़े और छोटे पर्दे के चर्चित चेहरे हैं. एक लंबा समय ग्लैमर की दुनिया में बिता चुके अमन का करियर उस समय दांव पर लग गया था जब वो कास्ट‍िंग काउच के आरोप में फंसे थे. शायद उनके लाइफ का यही विवाद उन्हें बिग बॉस का हिस्सा बनाने में भी सफल रहा था. अमन की प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं पर्सनल लाइफ भी खबरों का हिस्सा बनी.

  • 2/7

साल 1987 में अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'पचपन खम्बे लाल दीवार' से करने वाले अमन इस शो में मीता वशिस्ठ के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे. लेकिन अमन को पहचान छोटे पर्दे के डेली सोप से मिली.

  • 3/7

अमन, मंदिरा बेदी के साथ टीवी शो शांति में भी नजर आ चुके हैं. ये सीरियल काफी फेमस हुआ था.

Advertisement
  • 4/7

बॉलीवुड में अमन वर्मा की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म संघर्ष से हुई. इस फिल्म में अक्षय कुमार और प्रीति  जिंटा लीड रोल में थे.  साल 2003 में अमन वर्मा प्राण जाये पर वचन ना जाये में रिंकी खन्ना के अपोजिट नजर आये थे. अमन वर्मा, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी स्टारर सुपरहिट फिल्म बागवान में नजर आए थे.

  • 5/7

साल 2016 में अमन ने टीवी एक्ट्रेस वंदना लालवानी से शादी की थी.  वंदना अमन से 15 साल छोटी हैं.

  • 6/7

अमन फेमस रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 9 में नजर आ चुके हैं.

Advertisement
  • 7/7

अमन रियलिटी शो 'खुलजा सिम सिम' को होस्ट कर चुके हैं और ये उस समय का काफी हिट शो हुआ रहा था.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement