Advertisement

मनोरंजन

प्रियंका से पहले इन 8 हॉलीवुड स्टार्स से रह चुका है निक का अफेयर

पुनीत पाराशर
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • 1/11

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड सुपरस्टार निक जोनस को डेट करने को लेकर सुर्खियों में हैं. शुरू में तो विदेशों में अलग-अलग लोकेशन्स पर निक के साथ नजर आईं लेकिन बाद में वह निक को अपने साथ भारत भी लेकर आ गईं. कुछ दिन पहले दोनों हाथों में हाथ लिए मुंबई की सड़कों पर भी नजर आए. देखना यह है कि यह जोड़ा इस बात को खुलकर कब कबूल करता है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं. हालांकि एक तथ्य यह भी है कि निक प्रियंका से पहले 8 अलग-अलग एक्ट्रेसेज को डेट कर चुके हैं. तो चलिए जानते हैं निक जोनस की डेटिंग हिस्ट्री.

  • 2/11

मिली सायरस: मिली निक की पहली गर्लफ्रेंड थीं. तब निक सिर्फ 13 साल के थे. निक और मिली ने साल 2006 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. दोनों पहली बार एक चैरिटी इवेंट में मिले थे.

  • 3/11

सेलेना गोमेज: मिली से अलग होने के बाद साल 2008 में निक सेलेना गोमेज से दिल लगा बैठे. हालांकि दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और कुछ ही महीनों के बाद साल 2009 में दोनों अलग हो गए.

Advertisement
  • 4/11

डेल्टा गुड्रम: फरवरी 2012 तक निक ने डेल्टा को डेट किया और इसके बाद दोनों अलग हो गए.

  • 5/11

ओलिविया कल्पो: ओलिविया के साथ निक की रिलेशनशिप उनकी कुछ सबसे लंबी चलने वाली रिलेशनशिप्स में से एक थी. यह रिश्ता साल 2013 में शुरू हुआ. 2 साल बाद दोनों साल 2015 में अलग हो गए.

  • 6/11

केंडाल जेफर: एक न्यूज पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि निक और केंडाल ने साल  2015 में एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.

Advertisement
  • 7/11

केट हडसन: यदि आपको लगता है कि प्रियंका उम्र में निक से बड़ी हैं तो आपको बता दें कि साल 2015 में निक ने खुद ने 14 साल बड़ी केट को डेट करना शुरू किया था.

  • 8/11

लिली कोलिन्स: Us Weekly की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016 में कई सूत्रों ने ऐसा बताया था कि निक-लिली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि यह रिश्ता साल भर भी नहीं चल सका.

  • 9/11

जॉर्जिया फॉलर: साल 2017 में निक के जॉर्जिया को डेट करने की भी खबरें आई थीं.

Advertisement
  • 10/11

प्रियंका चोपड़ा: लगातार आ रही खबरों में यह बताया जा रहा है कि प्रियंका को अपने क्वांटिको स्टार से प्यार हो गया है. हालांकि दोनों ने अब तक खुल कर इस बात को स्वीकार नहीं किया है.

  • 11/11

निक के बारे में बता दें कि वह एक मशहूर अमेरिकी गायक-गीतकार और एक्टर हैं. प्रियंका निक से क्वांटिको के ही सेट पर मिली थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement