साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा चर्चा में हैं. इसकी वजह DMK के सीनियर लीडर और जाने-माने अभिनेता राधारवि की नयनतारा पर की गई टिप्पणी है. हालांकि इस मामले के बाद कड़ा रुख अपनाते हुए DMK ने सोमवार को राधारवि को पार्टी से निलंबित भी कर दिया. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो राधारवि अपने बयान पर कायम हैं.
नयनतारा साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं. यह पहली बार नहीं है जब उनसे जुड़े किसी विवाद की इतनी चर्चा हो रही है. आइए नयनतारा के बारे में जानते हैं, कैसे प्रभुदेवा के साथ उनके अफेयर की चर्चा हुई.
1984 को बेंगलुरू में जन्मीं नयनतारा मूल रूप से ईसाई हैं. उनका रियल नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है. नयनतारा के पिता कुरियन कोदियात्तु एयरफोर्स में थे, जिसके चलते नयनतारा ने देश के कई शहरों चेन्नई, जामनगर, थिरुवला और दिल्ली में रहकर पढ़ाई की. नयनतारा ने मलयालम फिल्म मनासिनकारे से सिनेमा में डेब्यू किया था. नयनतारा की सबसे सुपरहिट फिल्म रजनीकांत की ‘चंद्रमुखी’ रही, जो हिंदी रीमेक में ‘भूलभुलैया’ टाइटल से रिलीज हुई थी. अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.
नयनतारा 2008 में एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा संग रिलेशन में रहीं. चर्चा उनके प्रभुदेवा से शादी करने की भी थी. तब दोनों के रिश्ते का विवाद इतना बढ़ गया कि 2010 में प्रभुदेवा की पत्नी लता ने फैमिली कोर्ट में याचिका भी लगाई थी.
याचिका में लिखा गया था कि प्रभुदेवा नयनतारा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं. प्रभुदेवा की पत्नी लता ने धमकी दी थी कि अगर उन्होंने नयनतारा से शादी की तो वो भूख हड़ताल करेंगी. यहां तक कि कई महिला संगठनों ने भी नयनतारा पर "तमिल कल्चर" को बदनाम करने को लेकर उनके खिलाफ प्रोटेस्ट किया और उनका पुतला भी फूंका था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नयनतारा ने प्रभुदेवा संग शादी करने के लिए अपना धर्म परिवर्तन भी कर लिया था. उन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर नयनतारा ने हिंदू धर्म अपना लिया था.
एक्ट्रेस संग रिलेशन की वजह से प्रभुदेवा ने शादी के 16 साल बाद पत्नी लता को जुलाई, 2011 में तलाक दे दिया. लेकिन चर्चाओं के बावजूद नयनतारा और प्रभुदेवा ने शादी नहीं की. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि साल 2012 में नयनतारा ने कहा कि वो अब प्रभुदेवा से अपने सारे रिश्ते खत्म कर चुकी हैं.
ये रहस्य आज तक बना हुआ है कि प्रभुदेवा और नयनतारा का रिलेशनशिप टूटा क्यों?
नयनतारा का एक्टर सिंबू के साथ किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. इस विवाद ने तूल पकड़ा और नयनतारा व सिंबू से माफी मांगने के लिए भी कहा गया था.
साल 2009 में नयनतारा पर केरल के ओट्टापालम के निकट किलिकावु अम्मान मंदिर की परंपरा तोड़ने का आरोप लगा था. दरअसल, एक्ट्रेस मंदिर में नियमों के मुताबिक साड़ी नहीं पहनकर सलवार-कमीज में पहुंच गई थीं. इस पर नयनतारा को प्रशासन और श्रद्धालुओं ने मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया था. इस विवाद के बाद नयनतारा के फैंस ने उन्हें साड़ियों से भरा हुआ एक बॉक्स गिफ्ट किया था.
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा को बॉलीवुड में शाहरुख खान संग फिल्म ऑफर हुई थी. लेकिन उन्होंने फिल्म प्रभुदेवा संग हुए ब्रेकअप की वजह से छोड़ दी थी. उन्होंने शाहरुख की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने से मना कर दिया था.
PHOTOS: इंस्टाग्राम