छोटे पर्दे के धमाकेदार शो नागिन 3 का टीजर जारी हो गया है. टीवी के इस सुपरहिट शो में मौनी राय ने लीड रोल किया था. नए शो में मौनी रॉय की छुट्टी करते हुए टीवी के दो फेमस चेहरों को जगह दी गई है.
हाल ही में मौनी ने इंस्टाग्राम पर नागिन का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ये शो मेरे दिल के बहुत करीब है, मुझे इससे पहचान मिली. मैं हमेशा एकता मैम की शुक्रगुजार रहूंगी.
इस पोस्ट के रिप्लाई में एकता कपूर ने भी मौनी को याद करते हुए लिखा, शूट के दौरान हमेशा हम सब तुम्हें याद करेंगे. जिंदगी में बड़े मौके तुम्हारा इंतजार कर रहे हैं. बहुत सारा प्यार.
मौनी रॉय इस बार शो में नहीं दिखाईं देंगी. जल्द वो अक्षय कुमार की गोल्ड के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं हैं.
मीडिया में चली रही खबरों की मानें तो मौनी रॉय की जगह नागिन के किरदार में 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी और 'कूबूल है' फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नजर आने वाली हैं.
खबर है कि करणवीर बोहरा से मेल किरदार के लिए संपर्क किया गया है. आपको बता दें कि नागिन के किरदार के लिए पहले दो लोगों का नाम सामने आ रहा था, जिनमे संजीदा शेख और क्रिस्टल डिसूजा का नाम सबसे पहले था.
पिछले दिनों मौनी का बोल्ड फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
एक वेबसाइट के मुताबिक टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेस सलमान खान के साथ फिल्मों में नजर आ सकती है.