मुंबई में शानदार रोड शो के बाद मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर ने अपने घर दिल्ली आकर भी रोड शो किया.
रोड शो के दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में पहुंची मानुषी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
रोड शो के दौरान मानुषी मिस वर्ल्ड का ताज सिर पर सजाए रोड शो में लोगों का शुक्रिया अदा करती नजर आईं.
17 साल बाद इंडिया से मिस वर्ल्ड बनी मानुषी छिल्लर ने दशे का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है. मानुषी के स्वागत के लिए स्कूल के बच्चे मानुषी की तस्वीरों के बैनर लिए इस रोड शो का हिस्सा बने.
रोड शो के दौरान दिल्ली में मानुषी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए लोग.
दिल्ली से पहले मानुषी ने मुंबई में भी रोड शो किया. इस मौके पर मानुषी फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
मानुषी ने मुंबई में आयोजित रोड शो में शामिल होने को लेकर इंस्टाग्राम पर अपार खुशी व्यक्त की. मानुषी ने लिखा-'देश को मैं ये खुशी का पल देकर बेहद खुश हूं.'
PHOTO: ANI/Instagram