श्रीदेवी और ऋषि कपूर स्टारर 1986 की फिल्म 'नगीना' में एक्ट्रेस द्वारा किया गया नागिन डांस आज भी सिनेप्रेमियों के जहन में जिंदा है. यह एवरग्रीन सॉन्ग दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है. श्रीदेवी के शानदार नागिन डांस को आज तक कोई एक्ट्रेस टक्कर नहीं दे पाई है. इन सॉन्ग के बिना आज सालों बाद भी कोई शादी पूरी नहीं होती. कई शादियों में नागिन सॉन्ग का रीमिक्स या ओरिजनल वर्जन बजाया जाता है. शादी के माहौल को मस्ती भरा बनाने के लिए सपेरे और नागिन की जुगलबंदी पेश की जाती है.
श्रीदेवी पर फिल्माए गए इस सॉन्ग में अमरीश पुरी ने सपेरे की भूमिका निभाई थी. जो कि एक्ट्रेस के नागिन होने की पोल खोलने के लिए उनके घर पर कई सपेरों के साथ आते हैं. अमरीश पुरी नागिन धुन बजाकर श्रीदेवी को उनके नागिन रुप में आने के लिए बाध्य करते हैं.
लता मंगेशकर को सुरीले सुरों में पिरोया हुआ सॉन्ग 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा' कमाल का बन पड़ा है. फिल्म का यह गाना काफी हिट रहा था. श्रीदेवी को सरोज खान से नागिन डांस सिखाया था. श्रीदेवी के अभिनय की सभी ने तारीफ की थी. नागिन को फिल्मी पर्दे पर हिट बनाने की शुरूआत श्रीदेवी ने ही की थी. उनके नागिन एक्ट के बाद से कई अभिनेत्रियां पर्दे पर नागिन बनीं. लेकिन श्रीदेवी की छाप को कोई नहीं मिटा सका.
इस सॉन्ग में नीली आंखें, सफेद चमकते कपड़े, आंखों में गुस्सा लिए श्रीदेवी ने नागिन रोल को जीवंत कर दिया था. फिल्म नगीना से नागिन डांस का ट्रेंड शुरू हुआ था. श्रीदेवी का करियर बनाने में इस फिल्म का अहम योगदान रहा था. इसे आज भी दर्शक देखना पसंद करते हैं. नगीना फिल्म के हिट होने के बाद इसका सीक्वल 'निगाहें' रिलीज हुई थी.
फिल्म नगीना 1 साल से ज्यादा समय तक सिनेमाघरों में चली. कहा जाता है कि कई फिल्मों में श्रीदेवी ने बिना डरे सांप को हाथ में उठाया था. श्रीदेवी ने नगीना के अलावा निगाहें में भी नागिन का रोल प्ले किया है.
फिल्म में इच्छाधारी नागिन का रोल करना श्रीदेवी के लिए इतना आसान नहीं था. एक्ट्रेस को आंखों में कई कलर के कॉन्टेक्ट लेंस लगाने पड़ते थे. साथ ही आंखों से एग्रेसिव एक्सप्रेशन देने पड़ते थे. इस वजह से उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. आंखों में हुए इंफेक्शन के लिए उन्हें डॉक्टर से भी कंसल्ट करना पड़ा था.
श्रीदेवी की एक और फिल्म चांदगी का सॉन्ग 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़िया हैं' भी एवरग्रीन गानों में से है. यह गाना आज भी कई शादियों में बजाया जाता है. दुल्हन की मेहंदी के दौरान यह गाना प्ले किया जाता है. संगीत सेरेमनी की शाम में चार चांद लगाने के लिए यह गीत फेमस है.
बता दें, फिल्मी पर्दे पर श्रीदेवी के अलावा भी कई एक्ट्रेस नागिन बनी हैं. मल्लिका शेहरावत (हिस्स), रेखा (शेषनाग), रीना रॉय (नागिन), मनीषा कोइराला(जानी दुश्मन). लेकिन श्रीदेवी को कोई टक्कर नहीं दे पाया.