अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'मेड इन हैवेन' इन दिनों खूब चर्चा में है. आज की दुनिया में रिश्तों की हकीकत और हाई क्लास परिवारों की सच्चाई बयां करती यह सीरीज खूब देखी जा रही है. अमेजन की इस वेब सीरीज में जसलीन कौर का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. यह किरदार एक्ट्रेस शिवानी रघुवंशी ने निभाया है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं शिवानी रघुवंशी और मेड इन हैवेन की इस जसलीन कौर की क्या हैं उपलब्धियां.
19 जून 1991 को पैदा हुईं शिवानी के लिए मेड इन हैवेन पहला प्रोजेक्ट नहीं था. इससे पहले भी वह पर्दे पर काम कर चुकी हैं.
कुछ लोगों को जान कर हैरत हो सकती है लेकिन शिवानी मेड इन हैवेन से पहले बड़े पर्दे पर काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म तितली से की थी. यश राज प्रोडक्शन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास नहीं चली थी.
इसके बाद उन्होंने फिल्म अंग्रेजी में कहते हैं में काम किया. इस फिल्म में शिवानी ने संजय मिश्रा के साथ काम किया था. यह फिल्म भी बनते बिगड़ते रिश्तों की कहानी थी.
बड़े पर्दे पर काम कर चुकी शिवानी के अनुभव के बारे में और बताया जाए तो जुत्ती और जान द जिगर जैसी शॉर्ट फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं. उन्होंने डांसिंग डैड नामक शो किया है.
शायद ही आपको याद हो लेकिन शिवानी वोडाफोन के एड में भी नजर आ चुकी हैं. दरअसल उन्हें पहला ब्रेकथ्रू इसी एड के जरिए मिला था. बॉलीवुड में काम करने का उनका पैशन था और उन्होंने इसे पूरा किया.
22वें स्क्रीन अवॉर्ड्स में शिवानी को मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर के तौर पर सम्मानित किया जा चुका है. शिवानी की फिल्म तितली साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्हें बहुत ज्यादा प्रोजेक्ट्स नहीं मिले.
बात करें उनकी वेब सीरीज की तो मेड इन हैवेन में शिवानी का किरदार दिल्ली के द्वारका में रहने वाली एक पंजाबी लड़की का है. एक ऐसी लड़की जिसके सपने बहुत बड़े हैं लेकिन उसके परिवार की मजबूरियां और बचपना उसे आगे नहीं बढ़ने दे रहा.
शिवानी का किरदार वेब सीरीज के सबसे अहम किरदारों में से है. वह मेड इन हैवेन नाम की वेडिंग प्लानिंग कंपनी में काम करती है.
(Image Source: Instagram)