15 सितंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म लखनऊ सेंट्रल की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर जहां कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की वहीं क्रिकेट गॉड सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजली और बेटी सारा संग इस इवेंट पर पहुंचे.
सारा तेंदुलकर बेज कलर शर्ट और जीन्स में बेहद शानदार दिखीं. ग्लैमर वर्ल्ड से अकसर दूर रहने वाली सारा इस लुक में बेहतरीन दिखीं. पिछले कुछ समय से सारा के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें चर्चा में भी रहीं थी. लेकिन सचिन ने इन खबरों का खंडन किया था और कहा था कि फिलहाल वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं.
लखनऊ सेंट्रल में लीड किरदार अदा कर रहे फरहान अख्तर और डायना पेंटी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर इस अंदाज में नजर आए. इस फिल्म में फरहान अख्तर एक ऐसे शख्स का किरदार कर रहे हैं जिसकी जिंदगी में एक बड़ा हादसा उसकी पूरी जिंदगी ही पलट देता है लेकिन उसके बचपन के सपने को नहीं मरने देता है. उसके इस मकसद को पूरा करने में फिल्म में डायना पेंटी उनका साथ देती नजर आएंगी
फिल्म लखनऊ सेंट्रल में पंजाबी फिल्म और सिंगिंग इंडस्ट्री के स्टार गिप्पी ग्रेवाल अहम किरदार अदा कर रहे हैं. गिप्पी फिल्म में फरहान अख्तर संग जेल के कैदी के रूप में नजर आ रहे हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग पर गिप्पी ग्रेवाल एक्टर दीपक डोबरियाल संग नजर आए. दीपक डोबरियाल भी फिल्म का हिस्सा बने हैं.
मॉडलिंग वर्ल्ड में एक्टिव रहने वाली सौफी चौधरी केजुअल लुक में इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर पहुंची.
एक्ट्रेस दीया मीर्जा फिल्म की स्क्रीनिंग इवेंट के मौके पर ब्लैक आउटफिट में नजर आई. स्क्रीनिंग वेन्यू पर जेल प्रॉप्स का इस तरह लुत्फ उठाती नजर आईं.
इनदिनों अपनी दोनों रिलीज फिल्में बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान की सक्सेस को इंजॉय कर रहे आयुष्मान फिल्म की स्क्रीनिंग पर इस अंदाज में पहुंचे.
पिछले दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग फिल्म काम नहीं करने के बयान के बाद चर्चा में रही एक्ट्रेस, मॉडल चित्रांगदा सिंह फ्रैश और फनी मूड में दिखीं.