एक्ट्रेस नरगिस फाकरी फिल्म अमावस से बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं. ये एक हॉरर मूवी है, जिसे 8 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है. इसमें सचिन जोशी भी अहम रोल में दिखेंगे. इस बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.
दरअसल, नरगिस ने रिलीज डेट पास होने के बावजूद फिल्म का प्रमोशन कैंसल कर दिया है. इसकी वजह भी सरप्राइजिंग है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस बार बार मीडिया के उदय चोपड़ा से लिंकअप और अमेरिकन डायरेक्टर मैट अलोंजो से ब्रेकअप पर पूछे जाने वाले सवालों से परेशान हो गई हैं.
सूत्रों के मुताबिक, 5 जनवरी को ट्रेलर लॉन्च के बाद 10 दिनों में उनके कई सारे इंटरव्यू और प्रमोशनल अपीयरेंस पाइपलाइन में थे. लेकिन 6 और 7 जनवरी को हुए इंटरव्यू के बाद एक्ट्रेस ने मैट अलोंजो और उदय चोपड़ा से जुड़े सवालों के जवाब देने से मना कर दिया था. उनके इस बिहेवियर को संभालना मुश्किल हो गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछे जाने पर नरगिस काफी परेशान हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने इंटव्यू कैंसल कर दिया. कहा जा रहा है कि इन दिनों वे दुबई में हैं.
इस बीच प्रमोशन बीच में छोड़ने के आरोपों पर नरगिस का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा- ''फिल्म प्रमोट करने का पूरा अनुभव थकाऊ रहा क्योंकि प्रोड्यूसर सचिन जोशी और टीम के बीच कम्यूनिकेशन और प्लानिंग की कमी थी. मेरी टीम ने उन्हें 7 दिन का समय दिया था. जो उन्होंने लिया भी. सच कहूं तो मुझे रिलीज डेट के आगे खिसकने और प्रमोशनल प्लान के बारे में कुछ नहीं कहा गया था. इसके बावजूद मैंने अपना समय दिया. लेकिन अब ऐसे आरोप मेरे प्रोफेशनल कमिटमेंट पर सवाल उठा रहे हैं. जो कि निंदनीय है.''