Advertisement

मनोरंजन

स्विटजरलैंड में कसौटी के स्टार्स, एक फ्रेम में दिखे मिस्टर बजाज-प्रेरणा

aajtak.in
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/7

कसौटी जिंदगी की 2 में दर्शकों को जल्द ही बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. सीरियल में मिस्टर बजाज बुरी तरह से बासु परिवार को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. शो के अहम सीक्वेंस के शूट के लिए कसौटी के लीड स्टार्स समेत क्रू मेंबर्स स्विटजरलैंड में हैं.

  • 2/7

कहा जा रहा है कि स्विटजरलैंड का ये सूट अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में तूफान लाने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग प्रेरणा को अपने साथ बिजनेस से जुड़ी कॉन्फ्रेंस के लिए स्विटजरलैंड लेकर गया है.

  • 3/7

लेकिन वहां कुछ ऐसा होगा कि प्रेरणा मिस्टर बजाज का दामन थामने को मजबूर हो जाएगी. दोनों की एक साथ में तस्वीर भी वायरल हो रही है जिसमें मिस्टर बजाज और प्रेरणा एक-दूसरे के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
  • 4/7

कमाल की बात ये है कि मिस्टर बजाज और प्रेरणा ने कलर कॉर्डिनेटेड आउटफिट पहने हैं. येलो एंड व्हाइट साड़ी में प्रेरणा खूबसूरत लग  रही है.

  • 5/7

वहीं प्रेरणा की साड़ी से मैचिंग करते हुए मिस्टर बजाज ने व्हाइट शर्ट के साथ यैलो टाई बांधी है. हाल ही में कसौटी फेम एरिका फर्नांडिज और पार्थ समथान को एयरपोर्ट पर देखा गया था. दोनों स्विटरलैंड के लिए रवाना हो रहे थे.

  • 6/7

स्टार्स स्विटजरलैंड जाने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. बता दें, मिस्टर बजाज के शो में आने से कसौटी को नया एंगल मिला है.

Advertisement
  • 7/7

प्रेरणा और अनुराग की जिंदगी में ज़हर घोलने में मिस्टर बजाज के इरादे कहां तक कामयाब होंगे, ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement