ऋषि कपूर बीते कई महीने से न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं. पत्नी नीतू कपूर ने हिंट भी दिया है कि ऋषि कपूर जल्द वापस आ सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में भी ऐसी बातें सामने आ रही हैं. इस बीच करिश्मा कपूर और रणधीर कपूर, ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे हैं. वहां से एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर संभवत: अस्पताल के अंदर ली गई है. दरअसल, ऋषि जिस पर बैठे हैं वह हॉस्पिटल के बेड जैसा नजर आ रहा है. पीछे ऑक्सिजन सिलेंडर भी नजर आ रहा है. ये हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के दौरान की फोटो है.
बता
दें कि नीतू ने जो फोटो शेयर की है उसमें ऋषि कपूर के साथ पत्नी नीतू, बड़े भाई रणधीर कपूर और भतीजी करिश्मा कपूर भी साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में ऋषि के चेहरे पर हल्की सी स्माइल भी देखने को मिल रही है. ऋषि कपूर के बाल पहले से कुछ कम नजर आ रहे हैं.
करिश्मा
और रणधीर के अलावा, शाहरुख खान-गौरी खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस,
सोनाली बेंद्रे बहल, अनुपम खेर जैसे बॉलीवड सेलेब्स ऋषि कपूर से मिलने के
लिए न्यूयॉर्क जा चुके हैं.