Advertisement

मनोरंजन

करीना कपूर का गर्ल गैंग संग वर्कआउट सेशन, द‍िखा सुपरकूल लुक

ऋचा मिश्रा
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • 1/6

करीना कपूर कई बार अपनी गर्ल गैंग अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा के साथ पार्टी करते नजर आती हैं. लेकिन मंगलवार सुबह ये सुपरफ‍िट गर्ल गैंग वर्कआउट के दौरान साथ दिखा. ज‍िम के बाहर फोटोग्राफर को करीना, मलाइका, अमृता ने पोज द‍िए.

  • 2/6

करीना कपूर ब्लैक ट्राउचर और मरून, ब्राउन स्ट्रैप जैकेट में सुपर कूल लग रही थीं.

  • 3/6

मलाइका अरोड़ा वाइट-ग्रे लुक में नजर आईं.

Advertisement
  • 4/6

अमृता अरोड़ा ज‍िम सेशन में ब्लैक कैप्री और टीशर्ट में द‍िखीं.

  • 5/6

बॉलीवुड में ज‍िम लुक को बढ़ावा देने का पूरा क्रेड‍िट करीना कपूर खान को ही जाता है.

  • 6/6

वैसे प्रेग्नेंसी के बाद करीना ने ज‍िस तरह खुद को फिट किया हे, वो किसी को भी हेल्दी रहने के लिए इंस्पायर करता है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement