करीना कपूर खान बॉलीवुड में मोस्ट फैशनेबल आइकॉन हैं. उनका फैशन सेंस सभी को इंस्पायर करता है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इवेंट में हिस्सा लिया जहां उन्होंने बताया कि उनका बेटा तैमूर अली खान सबसे स्टाइलिश इंसान है. उन्होंने तैमूर की तुलना रणवीर सिंह से की.
दरअसल, इस इवेंट में रणवीर सिंह भी मौजूद थे. करीना ने रणवीर को देखते
हुए कहा, तैमूर निश्चित रूप से 'सिम्बा' एक्टर से अधिक स्टाइलिश हैं.
बता
दें कि इससे पहले कई बार तैमूर और रणवीर सिंह के स्टाइल स्टेटमेंट को
कंपेयर किया जा चुका है. कुछ समय पहले तैमूर रेड कलर के ट्रैक सूट में नजर
आए थे. उनके इस लुक की तुलना सिंबा एक्टर के लुक से की गई थी.
तैमूर
अली खान स्टार किड्स में सबसे ज्यादा चर्चित हैं. उनकी एक तस्वीर के लिए
फोटोग्राफर्स और फैंस दोनों ही बेताब रहते हैं. हाल ही में तैमूर की हाथ
में हथौड़ा लिए नजर आए. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है.
तैमूर
की पॉपुलरिटी का आलम ये है कि उनके नाम से टॉय भी मार्केट में आ
चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में कुकीज
सर्व की गई थी, जिसमें तैमूर की फोटोज लगी हुई थी.