करीना कपूर खान ने 24 दिसंबर की रात अपने घर पार्टी रखी थी. पार्टी में बस उनके परिवार वाले शमिल हुए. करिश्मा कपूर को अपने 'बॉयफ्रेंड' संदीप तोशनीवाल के साथ देखा गया.
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम भी पार्टी में आए.
सैफ-अमृता की बेटी सारा अली खान को भी स्पॉट किया गया.
सारा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
करीना की मम्मी बबिता भी पहुंची.
सोहा अली खान और कुणाल केमू भी पार्टी में पहुंचे.
Pictures: Yogen Shah