कंगना रनौत अपने भांजे पृथ्वी के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए नजर आईं. उनकी बहन रंगोली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे पृथ्वी के साथ कंगना की फोटो शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने भांजे पृथ्वी के साथ मस्ती करती हुई दिखीं.
कंगना और पृथ्वी डार्क ब्लू शर्ट में नजर आए. भांजे के साथ समय बिताते हुए कंगना काफी खुश नजर आईं.
तस्वीर में कंगना पृथ्वी को बोतल से दूध पिला रही हैं. एक्ट्रेस अपने भांजे से बहुत प्यार करती हैं. जो तस्वीरों से साफ झलकता है.
कंगना की बहन रंगोली अपने ट्विटर अकाउंट पर एक्ट्रेस के साथ पृथ्वी की फोटो शेयर करती रहती हैं. दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग हैं. तस्वीर में पृथ्वी को किस करते हुए कंगना रनौत.
पृथ्वी का जन्म पिछले साल नंवबर में हुआ था. अब वे 4 महीने के हो चुके हैं.
कंगना पिछले कई दिनों से भांजे पृथ्वी के साथ मनाली के नए घर में समय बिता रही थीं. वे पृथ्वी का काफी ख्याल भी रखती हैं.
अपने पापा के साथ पृथ्वी की ये तस्वीर रंगोली ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
कंगना रनौत का मनाली वाला घर चर्चा में
बना हुआ है. खबरें हैं कि कंगना का ये बंगला 30 करोड़ की लागत से तैयार हुआ
है. इस बंगले का कंगना ने कार्तिकेय निवास रखा है.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कंगना की फिल्म मणिकर्णिका की शूटिंग जारी है. इसके अलावा वो मेंटल है क्या मूवी में राजकुमार राव के अपोजिट नजर आएंगी.