एक्टर कमल हासन और गौतमी ने 13 साल साथ रहने के बाद अपने राहें जुदा कर लीं. आइए जानते हैं दोनों की जिंदगी कैसी रही.
कमल और गौतमी ने शादी नहीं की थी. दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे.
कमल हासन ने 1978 में वाणी गणपति से शादी की थी. दोनों 1988 में अलग हो गए. इसके बाद कमल ने 1988 में सारिका ठाकुर से शादी कर ली थी. लेकिन 2004 में दोनों का तलाक हो गया.
गौतमी ने एक ब्लॉग में कमल से अलग होने की बात बताई.
गौतमी ने अपने ब्लॉग जिंदगी और फैसले में लिखा, कमल से अलग होने का फैसला मेरी जिंदगी के सबसे मुश्किल फैसलों में से एक है.
गौतमी ने लिखा, मेरे लिए दुखद है ये बताना कि मैं और मिस्टर हासन अब साथ नहीं है. 13 साल साथ रहने के बाद यह फैसला लेना मेरे लिए बहुत कठिन है.
किसी के लिए ऐसे फैसले लेना आसान नहीं होता. या तो आप रिश्ते में रहकर अपने सपनों के साथ समझौता कर लेते हैं या फिर सच्चाई को स्वीकार कर आगे बढ़ जाते हैं.
गौतमी ने यह भी कहा कि उन्हें किसी की हमदर्दी नहीं चाहिए और ना ही वो किसी को दोष देना चाहती हैं.
गौतमी ने तेलगु, मल्यालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बहुत से टीवी शोज होस्ट और जज भी किया है.
गौतमी और कमल हाल ही में फिल्म में नजर आए थे. गौतमी ने लिखा, मैं कमल के काम की हमेशा से फैन रही हूं और आगे भी रहूंगी.