Advertisement

मनोरंजन

कलंक का ट्रेलर रिलीज, सोशल मीडिया पर लोगों ने बनाए FUNNY मीम्स

aajtak.in
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST
  • 1/10

मल्टीस्टारर फिल्म कलंक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. ट्रेलर में वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भटट् के बीच लव ट्राएंगल नजर आता है. एक तरफ जहां फिल्म के टीजर को तारीफें मिल चुकी हैं. वहीं दूसरी तरफ ट्रेलर का मजाक उड़ाया जा रहा है. ट्रेलर के कुछ सीन पर बने मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

  • 2/10

फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण प्रोड्यूसर करण जौहर के बैनर तले हुआ है. यह 17 अप्रैल को रिलीज होगी.

  • 3/10

कलंक, करण जौहर के पिता यश जौहर का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट था. वह इस फिल्म का निर्देशन करने  चाहते थे लेकिन किसी कारणवश यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई.

Advertisement
  • 4/10

इसके बाद करण जौहर ने फिल्म को पूरा करने का फैसला लिया और इसके निर्देशन की कमान अभिषेक वर्मन को सौंपी. अभिषेक ने इससे पहले टू स्टेट्स फिल्म का निर्देशन किया था.

  • 5/10

संजय दत्त और माधुरी दीक्ष‍ित की जोड़ी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. 22 साल बाद कलंक फिल्म के माध्यम से दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ में वापसी कर रहे हैं.

  • 6/10

संजय दत्त और माधुरी दीक्ष‍ित ने 22 साल पहले 1997 में महानता फिल्म में काम किया था. दोनों ने 1988 में फिल्म खतरों के खिलाड़ी, इलाका, साजन , खलनायक जैसी तमाम फिल्मों में काम किया.

Advertisement
  • 7/10

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की कहानी प्यार, लालसा और उलझे रिश्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म को 1940 के बैकड्रॉप पर सेट किया गया है. इसमें वरुण धवन और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं.

  • 8/10

माधुरी दीक्षित ने फिल्म कलंक में बहार बेगम का किरदार निभाया है. यह रोल पहले दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी करने वाली थीं. उनके निधन के बाद यह रोल माधुरी दीक्षित को दे दिया गया.

  • 9/10

फिल्म के टीजर लॉन्च पर जब माधुरी से पूछा गया था कि उन्हें 'कलंक' के सेट पर कैसा लगा, यह जानते हुए कि यह किरदार श्रीदेवी निभाने वाली थीं. इस पर माधुरी ने कहा था- उनके लिए इस रोल को निभाना मुश्किल और इमोशनल था.

Advertisement
  • 10/10


गौरतलब है कि वरुण धवन और आलिया भट्ट इससे पहले स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement