Advertisement

मनोरंजन

ओपेरा सिंगर और डांसर भी थीं जिया खान, अब तक नहीं सुलझी मौत की गुत्थी

aajtak.in
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस जिया खान अपनी पहली फिल्म से ही चर्चा में आ गई थीं. उन्होंने अपनी अदाकारी से सभी का मनमोह लिया था लेकिन किसे पता था कि वे इतनी कम उम्र में वे इस दुनिया से चली जाएंगी. उनकी मौत आज भी रहस्य बनी हुई है. जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली पर जिया को खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था. आज जिया की पुण्यतिथि है. आइए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को जानते हैं.

  • 2/9

जिया का जन्म 20 फरवरी, 1988 को न्यूयॉर्क में हुआ था लेकिन उनकी परवरिश लंदन में हुई थी. जिया का असली नाम नफीसा खान है जिसे इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बदल कर जिया खान कर लिया था.

  • 3/9

जिया वेटरेन एक्ट्रेस राबिया आमीन की बेटी थीं. राबिया ने कई फिल्मों में काम किया था. जिया ने उर्मिला मांतोडकर की फिल्म रंगीला देखकर फिल्म में करियर बनाने का फैसला लिया था. उस वक्त जिया 6 साल की थीं.

Advertisement
  • 4/9

वह बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस भी काम चुकी थीं उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म दिल से में मनीषा कोइराला के बचपन का रोल किया था. यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी.

  • 5/9

इस दिलचस्प बात को शायद ही कोई जानता होगा कि जिया ट्रेंड ओपेरा सिंगर थीं और उन्होंने महज 16 साल की उम्र में 6 पॉप ट्रैक रिकॉर्ड किए थे.

  • 6/9

16 साल की जिया, मुकेश भट्ट की  फिल्म तुमसा  नहीं देखा के लिए जिया पहली चॉइस थीं. उन्होंने फिल्म भी साइन कर ली थी लेकिन बाद में वे फिल्म से बाहर हो गई थीं.

Advertisement
  • 7/9

इसके पीछे वजह यह बताई जाती है कि फिल्म साइन करने के बाद जिया को लगा कि यह रोल उनकी उम्र के हिसाब से काफी मैच्योर है. इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी. इसके बाद दिया मिर्जा को यह रोल मिला.

  • 8/9

इसके बाद जिया ने राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ निशब्द फिल्म में काम किया था. फिल्म की कहानी में 18 साल की लड़की और 60 साल के बुजुर्ग के बीच प्यार को दिखाया गया था. हालांकि फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था लेकिन जिया की एक्टिंग को बहुत सराहना मिली थी.

  • 9/9

(फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement