एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के लिए आज का दिन बहुत खास है. दरअसल, आज 11 नवंबर को जाह्नवी के पापा और प्रोड्यूसर बोनी कपूर अपना 63वां बर्थडे मना रहे हैं. इस स्पेशल ओकेजन पर जाह्नवी ने पापा को बर्थडे विश करते हुए कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. इसके साथ ही जाह्नवी ने पापा के लिए खास नोट भी लिखा है.
जाह्नवी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा. आप हमेशा पूछते हैं ना कि मुझे इतनी ताकत कहां से मिलती है. मुझे यह ताकत आपसे मिलती है. आपको हर रोज जागते हुए देखना और अपने मनपसंद काम में लग जाना, गिरने के बावजूद आपको और मजबूती से खड़ा होते देखना, आप मायूस होते हैं लेकिन दूसरों को हमेशा ताकत देते हैं. आज तक जितने भी लोगों को जाना है उनमें से आप सबसे अच्छे इंसान हैं'
'आप मुझे प्रेरित करते हैं, प्रोत्साहित करते हैं और आप हमेशा बेस्ट डैड रहे हैं लेकिन अब आप बेस्ट फ्रेंड भी हैं. आई लव यू. मैं आपको बहुत गर्व महसूस करवाउंगी. आप दुनिया की हर खुशी के काबिल हैं और मैं उम्मीद और प्रार्थना करती हूं कि यह साल आपको ढ़ेर सारी खुशियां दे.'
बोनी के साथ जाह्नवी कपूर के बचपन की यह तस्वीर बेहद क्यूट है.
जाह्नवी ने श्रीदेवी संग भी पापा बोनी की रोमांटिक फोटो शेयर है. फोटो में श्रीदेवी बोनी को किस करते नजर आ रही हैं.
जाह्नवी कपूर अपने परिवार की वजह से कई बार चर्चा में रही हैं. बहन खुशी कपूर, अंशुला कपूर और भाई एक्टर अर्जुन कपूर संग जाह्नवी की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग साफ नजर आती है. हालांकि अर्जुन और अंशुला से जाह्नवी और खुशी के रिलेशन श्रीदेवी के मौत के बाद सुधरे हैं.
जाह्नवी ने पापा के साथ बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इनमें से कुछ
फोटोज में जाह्नवी के बचपन की है. वहीं एक फोटो बोनी के बचपन की है.
जाह्नवी ने फोटोज के इस कलेक्शन में बोनी के बचपन की तस्वीर भी साझा की है. घने बाल और बड़ी-बड़ी आंखों में क्यूट लग रहे हैं.
बेटियों के साथ बोनी कपूर. ब्लैक अटायर में अंशुला कपूर और खुशी कपूर, जबकि जाह्नवी सिल्वर ब्लाउज और लाइम यलो साड़ी में अलग नजर आ रही हैं.
तस्वीर में पूरी कपूर फैमिली. बोनी कपूर संग अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, अंशुला कपूर और खुशी कपूर. बोनी के साथ चारों भाई बहन की यह तस्वीर शानदार है.
फोटोज- इंस्टाग्राम