तस्वीरों में जैकलीन सफेद रंग की टीशर्ट और डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने सिर पर पिंक कलर का कपड़ा ओढ़ रखा है.
जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही फिल्म ड्राइव में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी करेंगे.
जैकलीन फर्नांडिस की पिछली फिल्म रेस 3 थी. इस फिल्म को क्रिटिक्स से कुछ खास तारीफें नहीं मिलीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी कमाई की थी.
सलमान खान स्टारर फिल्म रेस 3 के बाद उनके फिल्म किक 2 में नजर आने की बातें कही जा रही थीं. हालांकि इसके बाद कटरीना कैफ का नाम भी सामने आया था. अभी तक ये साफ नहीं है कि जैकलीन किक2 में नजर आएंगी या नहीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को 1982 में आई फिल्म अर्थ का रीमेक बना रहे मेकर्स ने फिल्म का हिस्सा बनने का ऑफर भी दिया है. 1982 में आयी क्लासिक फिल्म अर्थ को डायरेक्टर महेश भट्ट ने बनाया था.
कुछ समय पहले दिए अपने एक इंटरव्यू में जैकलीन ने बताया था कि वे लॉस एंजेलिस के इवाना चुंब्बक स्टूडियो से एक्टिंग क्लासेज ले रही हैं क्योंकि वे अब एक्सपेरिमेंटल रोल करना चाहती हैं.
(Image Credit: Yogen Shah)