परफेक्ट ब्राइड के लुक में जब शक्ति सीरियल की रुबीना दिलैक की एंट्री शादी के मंडप में हुई, मानों हर किसी की नजर उन पर ठहर गई हो. रुबीना ने घूंघट ओढ़े खूबसूरत अंदाज में थिरकते हुए एंट्री की.
मॉर्डन ब्राइड लुक में रुबीना को देखना वाकई शानदार पल था. रुबीना आंखे झुकाए और एक हाथ से अपनी चूनर का पल्लू पकड़े हुए थिरकती हुईं नजर आईं.
रुबीना और अभिनव की शादी का ओयजन रुबीना के होमटाउन शिमला में हुआ. शादी के मंडप में एंट्री करती हुईं रुबीना इस अंदाज में नजर आईं.
सफेद रंग के एंब्रॉयडेड लहंगे में सजी रुबीना की एंट्री भी बेहद खास नजर आई. रुबीना शादी के मंडप में एंट्री से पहले फूलों की चादर के नीचे यूं थिकरती नजर आईं.
रुबीना की एंट्री इतनी शानदार थी कि हर किसी ने इस अपने कैमरा में कैद करना चाहा.
इस खास दिन के लिए रुबीना ने सफेद रंग के लहंगे के साथ गोल्डन कलीरे और लाल रंग का चूड़ा पहन. नगों से जड़े हुुए ज्वैलरी सेट ने रुबीना के पूरे वेडिंग आउटफिट को कंपलीट कर दिया.
बता दें रुबीना और अभिनव की शादी शिमला में पंजाबी और हिमाचली रीति रिवाज से हुई.
शादी से बुधवार को इस कपल का मेहंदी और संगीत फंक्शन हुआ.
शिमला में शादी के बाद न्यूलीमैरिड कपल लुधियाना जाएंगे. वहां अभिनव का होमटाउन है. इसके बाद 28 जून को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.